दमोह : पहलगाम आंतकी हमलें में मृतकों को जिला भाजपा कार्यालय में दी गई श्रृद्धांजलि

दमोह ( मध्यप्रदेश ) । बुधवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान संगोष्ठी भाजपा कार्यालय दमोह में आयोजित होना थी जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक मुख्य अतिथि (वक्ता) एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे की अध्यक्षता में सम्पन्न होना थी, लेकिन पहलगाम जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला और दमोह में महादेव घाट बनवार में दुखद घटना हो जाने पर 2 मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रृद्धांजलि दी गई एवं सभी कार्यक्रम स्थागित किए गए एवं राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि डॉ आंबेडकर जी के सम्मान में संगोष्ठी का आयोजन था परंतु जम्मू कश्मीर के पहलगाम पर्यटन स्थल पर आंतकवादियों ने जिस तरह निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाई और हत्यायें की है वह अत्यंत निंदनीय कृत्य है। सभी दिव्यंत आत्माओं की शांति हेतु मौन धारण कर श्रृद्धांजलि दी। ईश्वर मृतकों के परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि पहलगाम पर आंतकी हमले में निर्दोषों की मृत्यु अत्यंत पीड़ा दायक है। भारतीय जनता पार्टी ने सभी कार्यक्रम निरस्त कर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। दमोह के वनवार के समीप महादेव घाट पुल पर भी दुर्घटना में 8 की मृत्यु हुई है। सभी मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी शोक संवेदना है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने भी उक्त घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्ति की |
इस दौरान विधायक जयंत मलैया, विधायक हटा उमा देवी खटीक, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, पूर्व विधायक सोना बाई , जिला महामंत्री गोपाल पटेल, सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी (कार्यक्रम प्रभारी) जिला पदाधिकारी सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?






