डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अपने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले किया था एलान

Dr Kirodilal Meena Resign: भजन लाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जयपुर में हुए एक कार्यक्रम में उन्होने यह ऐलान किया। उनके इस्तीफे को लेकर पिछले दिनों से अटकलें जारी थीं। फिलहाल इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है।

Jul 4, 2024 - 14:50
Jul 4, 2024 - 14:52
 0
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अपने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले किया था एलान
फोटो : किरोड़ीलाल मीणा

Kirodi Lal Meena Resign : राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जो कहा था वो कर के भी दिखाया है । उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा (Kirodi Lal Meena Resign) दे दिया है । उन्होंने जयपुर मे आयोजित एक कार्यक्रम में इस्तीफे का ऐलान किया । लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि अगर वह अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में कोई सीट हार जाते हैं तो पद से इस्तीफा दे देंगे । वह दौसा से चुनाव हार गए थे, तब से ही कयासों का बाजार गर्म था और आज उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया ।

उनके इस्तीफे को लेकर पिछले दिनों से अटकलें जारी थीं। फिलहाल इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। ऐसे में सरकार उन्हें मनाने की कोशिश कर सकती है। किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में पीएम मोदी की रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे 7 सीटों की जिम्मेदारी दी थी। इस बार अगर इन सात सीटों में से एक भी सीट हार गए तो मैं कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा ।

कौन हैं किरोड़ी लाल मीणा?

  • किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।
  • विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सवाई माधोपुर से चुनाव लड़वाया था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी ।
  • किरोड़ी लाल मीणा 2 बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं ।
  • किरोड़ी लाल पहले 5 बार विधायक भी रह चुके हैं ।
  • भजनलाल सरकार में उनको कृषि एवं उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz