पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में चचेरे भाई भी शामिल ? घर से बुलाकर ले गए थे आरोपी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Journalist Mukesh Chandrakar) का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के यहां सैप्टिक टैंक में मिला था,इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case : सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या कर दी गई है। वो एक जनवरी की शाम सात बजे से लापता थे। उनका शव एक सेप्टिक टैंक में मिला है। ठेकेदार और उनके रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर के बाडे़ में बने सेप्टिक टैंक से उनकी लाश निकाली गई है । कुछ दिन पहले पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने 120 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित की थी। बताया जाता है कि यह काम ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने ही करवाया था । इस वजह से मुकेश चंद्राकर और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर में अनबन चल रही थी ।
3 आरोपी गिरफ्तार , एक फरार
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया है। इसमें 2 आरोपी मृतक के चचेरे भाई हैं। पुलिस ने एक अन्य रिश्तेदार सुरेश चंद्रवंशी को भी आरोपी बनाया है लेकिन वो फरार है ।
आरोपियों ने लाश को छिपाने के लिये पूरी तरह से सेप्टिक टैंक कांक्रीटीकरण कर दिया था। जब पत्रकारों की नजर इस पूरी तरह से ढके हुए सेप्टिक टैंक पर पड़ी तो उन्होंने इसे तुड़वाने की बात कही। इसे लेकर पत्रकार और पुलिस के बीच अनबन भी हो गई थी लेकिन बाद में इसी सेप्टिक टैंक को तोड़ा गया तो उसके अंदर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश देखी गई ।
शादी में हेलीकॉप्टर बुक किया -
हत्यारा ठेकेदार सुरेश चंद्राकर यही वो शख्स है, जो अपने लाइफ स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहा है, उसने नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में सबसे महंगी शादी की थी । पत्नी की डिमांड को पूरा करने के लिए उसने किराए का हेलीकॉप्टर बुक किया था जिसकी चर्चा प्रदेशभर में थी ।
What's Your Reaction?