टीकाराम जूली को कांग्रेस ने बनाया प्रतिपक्ष नेता, गोविंद सिंह डोटासरा रहेंगे प्रदेशाध्यक्ष
जयपुर, 16 जनवरी । अलवर ग्रामीण से विधायक और पूर्व वंत्री टीकाराम जूली को कांग्रेस ने प्रतिपक्ष नेता बनाया है। मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ये आदेश जारी किए। कांग्रेस ने इस बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में दलित चेहरे को जिम्मेदारी दी है। जो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं। राजस्थान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी दलित नेता को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
श्री @GovindDotasra जी को पुनः राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर व श्री @TikaRamJullyINC जी को राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। pic.twitter.com/3j3V7wwvOx — Rajasthan PCC (@INCRajasthan) January 16, 2024
इससे पहले बीजेपी -कांग्रेस में से किसी ने दलित नेता को प्रतिपक्ष का नेता नहीं बनाया था। इसके साथ ही गोविंदसिंह डोटासरा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे। टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण विधानसभा से लगातार तीसरी पर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। गहलोत सरकार में पहले राज्यमंत्री और उसके बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। टीकाराम जूली भंवर जितेंद्रसिंह के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। कहा जा रहा है कि जूली को प्रतिपक्ष नेता बनाने में भंवर जितेंद्रसिंह का बड़ा रोल हैं।
What's Your Reaction?