आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई

जयपुर। भाजपा द्वारा सत्ता का खुलेआम दुरूपयोग करने को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तुनवाल के नेतृत्व में प्रदेश के चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रवीण गुप्ता से मिलकर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने विधानसभा चुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों को प्रचार करने का आदेश निकाला है, भाजपा पहले सेना और अब अधिकारियों को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में ‘रथ प्रभारी’ बना रही है।
प्रतिनिधिमण्डल में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्यमंत्री के OSD लोकेश शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा सहित शामिल हुए।
What's Your Reaction?






