सपोटरा ( करौली ) : 21 करोड़ की लागत से बन रही सड़क की मिली शिकायत, निरीक्षण करने विधायक पहुंचे
सपोटरा ( करौली ), 28 दिसंबर : सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के आमजन द्वारा प्रतिदिन सड़कों के निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री उपयोग करने को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर आज विधानसभा क्षेत्र सपोटरा में 21 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित रानेटा से हाड़ौती सड़क मार्ग का पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों के साथ जाकर सड़क की मौके पर कोर कटिंग के माध्यम से तुरंत जांच करवाकर सड़क की क्वालिटी को जाना।
विधायक ने इस दौरान उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह की सड़क निर्माण में लापरवाही नहीं चलेगी और लापरवाही करने वालों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?