मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन, विभिन्न विभागों के 329 युवाओं का सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र व 90.81 करोड के विकास कार्यो व योजनाओं का किया शिलान्यास

Rajasthan News - गृह, गोपालन, मत्सय एवं डेयरी, पशुपालन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास ग्रामीण क्षेत्र में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का सर्वागीण विकास कर मुख्य धारा से जोडना है।

Jan 12, 2025 - 17:42
Jan 12, 2025 - 17:52
 0
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन, विभिन्न विभागों के 329 युवाओं का सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र व 90.81 करोड के विकास कार्यो व योजनाओं का किया शिलान्यास

करौली ( राजस्थान ) । गृह, गोपालन, मत्सय एवं डेयरी, पशुपालन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास ग्रामीण क्षेत्र में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का सर्वागीण विकास कर मुख्य धारा से जोडना है। जिला प्रभारी मंत्री रविवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में नव नियुक्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला।

 जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पेपर माफिया पर सख्त कार्रवाई करते हुए युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों के परिणामस्वरूप प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं, जिससे युवाओं को अपने करियर में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी गई। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त बना रही है। जिला प्रभारी मंत्री के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जंयती के अवसर पर उनके चित्रपट दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया एवं युवाओं को विवेकानंद के आदर्शो पर चलने की बात कही। इस दौरान विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा प्रदेशभर में लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सौगात दी गई है। 

   कार्यक्रम में कोषाधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी भरतलाल मीणा ने बताया कि जिले में 329 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। जिनमें वित्त विभाग द्वारा 143 कनिष्ठ लेखाकार, राजस्व विभाग द्वारा 4 तहसील राजस्व लेखाकार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 175 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, 1 चिकित्सा अधिकारी, 1 नर्सिंग ऑफिसर, 1 सहायक रेडियोग्राफर, पुलिस विभाग द्वारा 2 घुडसवार कॉन्सटेवल, शिक्षा विभाग द्वारा 1 तृतीय श्रेणी अध्यापक, 1 शारीरिक शिक्षक को कर्मयोगी किट उपलब्ध करायी गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा वर्चुअल माध्यम से जिले में लगभग 90.81 करोड़ रुपये की लागत से 45 से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास वर्चुअल रूप से किया गया। जिनमें विधानसभा क्षेत्र करौली में मोठियापुरा से जगर वाया हरिरामपुरा सडक का चौडाईकरण कार्य की कुल लम्बाई 17 किमी हेतु 22 करोड, विधानसभा क्षेत्र हिण्डौन सिटी में अटल पथ प्रथम चरण के रूप में 10 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंन्ट कंक्रीट के अटल प्रगति पथ के तहत ग्राम सुरौठ, हिण्डौन कार्य की कुल लम्बाई 2.60 किमी हेतु 379 लाख, विधानसभा क्षेत्र सपोटरा हेतु चौडागॉव-जोडली-पहाडपुरा-बुकना-नशाना -कालागुडा सडक कार्य कुल लम्बाई 14 किमी हेतु 1100 लाख , करसाई से बर्रिया सडक का चौडाईकरण कार्य कुल लम्बाई 11 किमी हेतु 1000 लाख, कैलादेवी आस्थाधाम के बाईपास क चौडाईकरण कार्य कुल लम्बाई 7 किमी हेतु 900 लाख, मिसिंगलिंक ग्रामीण बाईपास रोड लेदिया मोड- गोकलपुर मोड बालाजी घाटी तक सडक निर्माण कार्य कुल लम्बाई 4.50 किमी हेतु 345 लाख रूपये की राशि से विकास कार्यो का शिलन्यास किया गया है। इसके अलावा बिपरजॉय तूफान, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सडकों एवं पुलियों की मरम्मत कार्य जिसमें विधान सभा क्षेत्र करौली में कुल 11 कार्यो हेतु 1204 लाख की राशि से सडक एवं पुलिया मरम्मत कार्य, विधानसभा क्षेत्र हिण्डौनसिटी में कुल 9 कार्यो हेतु 835 लाख की राशि से 19.10 किमी लम्बाई में सडक एवं पुलिया मरम्मत कार्य तथा विधानसभा क्षेत्र सपोटरा में कुल 19 कार्यो हेतु 1118 लाख राशि से 38.95 किमी लम्बाई में सडक एवं पुलिया मरम्मत कार्य किये जाएगे।

    राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में लगभग 31 हजार करोड रूपये के 76 हजार से अधिक विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलन्यास किया गया। ़इस दौरान पीएम कुसुम योजना के 1,174 कार्य 10,569 करोड़ रुपयंे, 220 केवी जीएसएस के 12 कार्य 1,233 करोड़ रुपये, 10,000 ग्राम पंचायतों में पंचायत शौचालय 500 करोड़ रुपये, 450 मेगावाट पूंगल सोलर पार्क फेज तृतीय के 196 करोड़ रुपये, 49 अटल प्रगति पथ के कार्य 189 करोड़ रुपये, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर एवं बीकानेर के आईएनजीपी कमाण्ड क्षेत्र में ग्रीड सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पपिंग सिस्टम हेतु 180 करोड रूपये, जल जीवन मिशन आपणी योजना फेज 1 एवं सरदार शहर के 60 गांवों में कार्य पैकेज तृतीय हेतु 133 करोड रूपये, चौमू विधानसभा में गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल के तहत सडक निमार्ण कार्य हेतु 95 करोड रूपये, राज्य 101 नग कैपिसिटर बैक स्थापना कार्य के 59 करोड़ रुपये, 33/11 केवी सब-स्टेशन के 19 कार्य 48 करोड़ रुपये, 7,118 करोड़ रुपये की लागत अधिक के अन्य विकास कार्य किये जाएगे। इसके अलावा लोकार्पण कार्यों का उद्घाटन, मनरेगा के तहत 46,751 जल स्रोतों की संरचनाओं के कार्य 5,028 करोड़ रुपये, मनरेगा के तहत 13,424 पर्यावरण संरक्षण, चारागाह विकास कार्य 840 करोड़ रुपये, विभिन्न भीलवाडा, सीकर एवं सवाईमाधोपुर में सीवरेज नेटवर्क, पेयजल योजनाओं एवं सड़कों का कार्य 577 करोड़ रुपये, पचपदरा में 400 केवी के जीएसएस 391 करोड़ रुपये, आर एस एच आई डी पी चुरू-तारानगर-नोहर के तहत 301 करोड़ रुपये, आर एस एच आई डी पी सिवाना-समदडी-बालेसर 245 करोड़ रुपये, आर एस एच आई डी पी बीकानेर-नापासर-जसरासर के तहत 175 करोड, बांसवाडा में सीवरेज के नेटवर्क हेतु 166 करोड, शाहपुरा में चम्बल-भीलवाडा पेयजल परियोजनर तृतीय के लिए 105 करोड , बीसलपुर-चाकसु परियोजना के लिए 74 करोड एवं 2,685 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक सपोटरा हंसराज मीणा, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, सहायक लेखाधिकारी आशुतोष अग्रवाल, उपखंड अधिकारी करौली कौशल गर्ग, सूचना एवं जनसंपर्क के सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz