मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ, 21 लोगों को कलेक्टर ने दी पॉलिसी
करौली, 6 सितम्बर । राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाडा के गुलाबपुरा से बुधवार को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना का शुभारंभ सूचना केन्द्र के टाउन हॉल मे किया । इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा गुलाबपुरा मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों को पॉलिसी का वितरण किया गया। इसके अलावा जिला स्तर पर आयोजित शुभारंभ अवसर पर करौली जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने पात्र 21 लाभार्थियों को योजना के तहत पॉलिसी का वितरण किया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इससे पशुधन मे होने वाली हानि से पशुपालकों को आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे वे आगामी समय मे पशुपालक पशुपालन कर सकते है। उन्होने बताया कि पशुपालकों के लिये पशु निशुल्क अरोग्य योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना, उंट संरक्षण योजना, पशुपालन क्रेडिट कार्ड, पशु मित्र योजना, पशुपालक सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं से जिले के पशुपालकों को लाभान्वित किया गया है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा शत प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान, एक परिवार के अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का बीमा कवर, दुग्ध उत्पादन के आधार पर पशु का मूल्य निर्धारण एवं दुधारू पशु की मृत्यू होने पर अधिकतम 40 हजार प्रति पशु बीमा कवर किया जाता है इससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉं. गंगासहाय मीना ने पशुपालन विभाग के द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे मे भी जानकारी दी। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत जिले के पात्र लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से राशि भी हस्तान्तरित की गई। इस दौरान अति. जिला कलेक्टर निशु कुमार अग्निहोत्री, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक 9 सितम्बर को
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक का आयोजन सांसद डॉ मनोज राजौरिया की अध्यक्षता मे 9 सितम्बर 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार मे दोपहर 3 बजे आयोजित की जायेगी।
What's Your Reaction?