वीर गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह, कार्यक्रम में विजय बैंसला रहे मुख्य अतिथि
करौली : टोंका खरेटा स्थित नन्दे भुमिया देवनारायण मन्दिर पर गुर्जर प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया । आयोजन समारोह के मुख्य आयोजक भूरसिह गुर्जर (भूरा) फूले की झोंपड़ी रहे एवं मुख्य अतिथि गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला, विशिष्ट अतिथि हेमन्त सिंह बिडरवाँस (नव चयनित आईएएस) निवासी कटारा अजीज एवं करौली विधायक पुत्र विश्वेन्द्र सिंह रहे ।
समारोह के आयोजन में बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले गुर्जर समाज एवं अन्य समाजों के छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय खेलों में पुरस्कृत खिलाड़ी, पिछले दो सालो में गुर्जर समाज से विभिन्न सरकारी नौकरियों में नियुक्त कर्मचारी एवं अन्य को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया एवं पधारे हुए अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इसके अलावा दर्शकों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध गायक हरीराम गुर्जर अलावड़ा (अलवर) को भी आमंत्रित किया जिन्होंने अपनी मधुर आवाज में अपने ढोला गायन द्वारा धार्मिक कथा में अपनी प्रस्तुति दी, जिससे श्रोतागण भाव विभोर हो उठे ।
इस अवसर पर 12 गाँव बिडरवाँस एवं आसपास के सभी गाँवों के हजारों की संख्या में दर्शकों सहित हेमराज ऊँचेकापुरा, रमेश सुबेदार ऊँचेकापुरा, वीरेन्द्र सुबेदार ऊँचेकापुरा, भानुप्रताप बैंसला, सियाराम वकील कैंमरी, जोरावर-बक्तावर अध्यापक, राजरौसी फूले की झोंपड़ी, रामवीर थड़कापुरा, रामसिंह टोंका, अमरसिंह तुलसीपुरा, शिवचरण तुलसीपुरा, पूरन बिंदापुरा, सुरेश सरपंच बिंदापुरा, गोरधन सुबेदार टोंका, रजन पटैल टोंका आदि अनेकों सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यकर्ताओं में भीषण गर्मी के बावजूद भी बड़ा उत्साह एवं उमंग देखने को मिल रहा था ।
What's Your Reaction?