भरतपुर स्टेट हाइवे पर चेतक डिफेंस अकादमी के संचालक भल्लू सिंह गुर्जर की कार से हुआ एक्सीडेंट, तीन की मौत
Accident - बयाना - भरतपुर स्टेट हाईवे पर चेतक डिफेंस अकादमी के संचालक भल्लू सिंह गुर्जर की कार ट्रेलर से टकराई, कार में सवार लोग कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे ।
भरतपुर : बयाना - भरतपुर स्टेट हाईवे पर चेतक डिफेंस अकादमी के संचालक भल्लू सिंह गुर्जर की कार ट्रेलर से टकराई, कार में सवार लोग कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे । इस भीषण हादसे में पुलिस ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है । चेतक डिफेंस अकादमी के संचालक भल्लू सिंह गुर्जर कुम्भ स्नान के लिये जा रहे थे, टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रेलर खाद बीज की दुकान मे घुस गया । वीरमपुरा टोल के पास की ये घटना है । हादसे में भल्लू सिंह गुर्जर की हालत गंभीर बनी हुई है, उपचार जारी है। भल्लू सिंह के हाथ में फैक्चर हुआ है, भरतपुर के राज ट्रॉमा हॉस्पिटल में भर्ती है ।
What's Your Reaction?