Karauli: चिनायटा में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक का बारिश के बीच हुआ शुभारंभ
उत्साह और जोश के साथ खिलाडियों ने किया दमखम का प्रदर्शन
करौली: जिलेभर में शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलपिंक 2023 का विविध खेल कूद प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ हुआ। गांव से लेकर शहर के मैदानों पर आयोजित विविध खेल प्रतिस्पर्धाओं में खिलाडियों ने अपने दमखम का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। महिला-पुरूष खिलाडियों ने उत्साह और जोश से अपने दमखम का प्रदर्शन किया। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ समारोह चिनायटा के खेल मैदान में आयोजित हुआ। इसमें मां चामुंडा माता के महंत बाबा रामलला ने शिरकत की। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर व खिलाड़ियों को शपथ दिला कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। बालिकाओं के सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियांें ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर माता चामुंडा देवी मंदिर के महंत बाबा रामलला ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करने के बाद सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के हर क्षेत्र में विकास करते हुए हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को बड़ी राहत मिल रही है। शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है, इस लिए हम सभी को स्वस्थ्य रहने के लिए खेलों को बढावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों से ही फिट राजस्थान हिट राजस्थान की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनकी हौंसला अफजाई की और उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीईईओ सतीश प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए राज्य सरकार ने मंच उपलब्ध करवाकर बेहतरीन कार्य किया हैं। इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले खिलाडी अपने जिले का नाम रोशन करेंगे। साथ ही आमजन भी अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होगा। कार्यक्रम में मां चामुंडा देवी मंदिर के महंत बाबा रामलला,चिनायटा के पीईईओ सतीश प्रकाश शर्मा,खेल प्रभारी महीप, रोबिन सहायक कर्मचारी, सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह डागुर,ज्ञानसिंह, राज कमल, अजीत डागुर, मोरध्वज पहलवान, शैलेन्द्र, महेंद्र स्वरुप गौड, अंकिता अग्रवाल, क्षेत्रीय संवाददाता अजीम खान चिनायटा, हंसराज मीणा,बाबू मेंबर,शिवलाल, चेतराम मीणा, रमाकांत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन रोबिन ने किया।
What's Your Reaction?