Budget 2025 : किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से 5 लाख रुपए की, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण ऐलान किया
Kisan Credit Card ( KCC ) - पहले किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा 3 लाख रुपये थी, जिसे अब 5 लाख रुपये कर दिया गया है, निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसानी से लोन मिल सकेगा।
Kisan Credit Card ( KCC ) - पहले किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा 3 लाख रुपये थी, जिसे अब 5 लाख रुपये कर दिया गया है, निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसानी से लोन मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है। GYAN का मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति है। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमारी सरकार ने बहुमुखी विकास किया है।
इनको मिलेगा फायदा :- इसका फायदा किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को मिलेगा, 75 साल तक की उम्र के किसान ये कार्ड बनवा सकते हैं, वैलिडिटी 5 साल होगी । ये अमाउंट एटीएम, स्मार्ट कार्ड और मोबाइल बैंकिंग के जरिए निकाला जा सकता है ।
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड ? - किसान क्रेडिट कार्ड ( केसीसी ) योजना भारत के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा अगस्त 1998 में शुरू की गई एक क्रेडिट योजना है। केंद्र सरकार के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, देश में 30 मार्च 2023 तक 7.35 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड खाता है । इसमें सरकार के द्वारा 8.85 लाख करोड़ रुपये ऋण स्वीकृत है ।
What's Your Reaction?