Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए खोले धन के द्वार, बड़ी घोषणाएं अभी जानें !
Budget 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को पूरे फोकस में रखा है, बजट भाषण के दौरान बिहार को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं ।
Budget 2025 : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट (Budget 2025) पेश किया । बजट में बिहार को वित्त मंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है । बजट 2025 में बिहार को ढेर सारी सौगातों के पीछे की वजह आगामी चुनावों को बताया जा रहा है। इसी साल अक्टूबर महीने में बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में केंद्र सरकार का बिहार पर फोकस चुनाव में NDA की जीत की राह आसान कर सकता है। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA को जिताने में बिहार की अहम भूमिका रही है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए ये सात ऐलान किए हैं-
ऐलान नंबर 1- नेशनल इंसस्टीट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी का निर्माण होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की शुरुआत की जाएगी, इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी । उत्पादों के मूल्य का संवर्धन होगा, इसके साथ ही युवाओं को उद्यमिता कौशल और रोजगार के अवसर मिलेंगे ।
ऐलान नंबर 2- किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनेगा -
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा, मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी । इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा, मखाना बोर्ड के गठन से मखाना प्रोसेसिंग कंपनियों को फायदा होगा और मखाने की खेती और बाजार को अधिक लाभ मिलेगा । बोर्ड बनने के बाद आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर मखाना के उत्पादन और प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा ।
ऐलान नंबर 3- पटना IIT के लिए इंफ्रा पुश दिया जाएगा -
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना की क्षमता को बढ़ाया जाएगा, यह पहल देशभर में आईआईटी की क्षमता विस्तार योजना का हिस्सा है, जिसके तहत पांच आईआईटी में अतिरिक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर जोड़ा जाएगा, जिससे 6,500 और छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा । इस कदम का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अधिक छात्रों को अवसर प्रदान करना और देशभर में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है ।
ऐलान नंबर 4- पटना एयरपोर्ट को एक्सपैंड किया जाएगा -
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के बिहटा में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है, साथ ही पटना एयरपोर्ट को एक्सपैंड करने का भी ऐलान किया गया है । ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का मतलब किसी ऐसी जमीन पर एयरपोर्ट बनाना होता है, जहां पहले से कोई निर्माण न किया गया हो, एक खाली और अविकसित जमीन पर ही इसे बनाया जाता है ।
ऐलान नंबर 5- मिथिलांचल के विकास को प्राथमिकता -
बिहार के मिथिला क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार ने सिंचाई को लेकर नया प्लान तैयार किया है, मिथलांचल रीजन के लिए सिंचाई स्कीम का एलान किया गया है, इस फैसले से किसानों को फायदा होगा ।
ऐलान नंबर 6- वेस्टर्न कोसी कैनाल प्रोजेक्ट के लिए मदद -
हर साल कोसी में आने वाली बाढ़ से प्रभावित होने वाले बिहार के लिए बजट भाषण में एक फैसला हुआ है, वित्त मंत्री ने बताया कि वेस्टर्न कोसी कनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद की जाएगी, कोसी कनाल से 50,000 हेक्टेयर की सिंचाई होगी ।
ऐलान नंबर 7- बुद्ध से जुड़े पर्यटन स्थलों का विकास होगा।
आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को पूरे फोकस में रखा है ।
What's Your Reaction?