द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, भारतीय बौद्ध महासभा की मीटिंग हिंडौन के राजापुरा में आयोजित

राजस्थान दक्षिण के तत्वावधान में आयोजित वर्षावास कार्यक्रम हुआ संपन्न

Aug 7, 2023 - 22:11
Aug 7, 2023 - 22:22
 0
द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, भारतीय बौद्ध महासभा की मीटिंग हिंडौन के राजापुरा में आयोजित

Karauli: हिंडौन उपखंड के राजापुरा, मौठियापुरा में द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया महासभा राजस्थान दक्षिण के तत्वाधान में वर्षावास कार्यक्रम का आयोजन राजापुरा के लोहरक्या की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे पूज्य भंते धम्मानंद छत्तीसगढ़ , पूज्य भंते सुंदरा द्वारा तथागत गौतम बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मीटिंग का संचालन पीटीआई मान सिंह बौद्ध द्वारा किया गया। भिक्कु संघ द्वारा त्रिशरण ,पंचशील के साथ धम्म देशना प्रदान किया गया ,उक्त कार्यक्रम के आयोजन समस्त ग्रामवासी राजापुरा द्वारा किया गया।जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष बौधाचार्य पुरणमल बौद्ध अलवर, उपाध्यक्ष संरक्षक लक्ष्मण प्रसाद गौतम , कोषधायक्ष जमना बौद्ध उपाध्यक्ष प्रचार सतीश बौद्ध झिरना, जिला अध्यक्ष मानसिंह बौद्ध, गोपी बौद्ध जी करौली उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बुद्ध के धम्म नगर विषय पर चर्चा की।

कार्यक्रम बौधाचार्य पुरणमल ने अपने उद्बोधन में भगवान बुद्ध का धम्म नगर कैसा था विस्तृत रूप से वर्णन कर सरल भाषा में बताया।कार्यक्रम में गानों के माध्यम से मानसिंह बौद्ध, अंधविश्वास मे महिला कैसे फसती है इस पर सतीश बौद्ध ने कहानी के माध्यम से धम्म बंधुओ को बताया। वर्षावास कार्यक्रम में ग्रामीण इकाई राजापुरा का गठन किया और धम्म को पुरा समझने के बाद 11 लोगों ने धम्म दिक्षा फॉर्म भरे और कुछ दिनों मे धम्म दीक्षा ग्रहण करने का मानस बनाया। इस अवसर पर दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया का गठन करते हुए ग्रामीण अध्यक्ष शिव सिंह, उपाध्यक्ष लाखन, कोषाध्यक्ष मुनेश कुमार, सचिव हरिगुन और महिला उपाध्यक्ष बबिता को सभी की सहमति से नियुक्त किया और 10 साथियों को संघटक नियुक्त किया।

 इस अवसर पर पूरणमल बहुत दिन है कहा कि समस्त उपासक उपासिकाओं ने उपस्थित होकर धम्म लाभ प्राप्त किया,एवं 22 प्रतिज्ञा बोलकर शपथ ग्रहण की. इसी तरह से आप सभी का साथ मिलता रहेगा तो हम बाबा साहब के कारवां को गति प्रदान करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर महिला पुरुष एवं बच्चों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Omprakash Verma Omprakash Verma Is A Journalist And Co-Editor Of Mission Ki Awaaz.