बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने मंदिर निर्माण में दिया सहयोग, पदयात्रा को दिखाई झंडी

Aug 24, 2023 - 22:09
Aug 24, 2023 - 22:10
 0
बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने मंदिर निर्माण में दिया सहयोग, पदयात्रा को दिखाई झंडी

करौली: विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने गुरुवार को मासलपुर क्षेत्र के मांडाखेड़ा गांव के ठाकुरजी मंदिर के अधूरे निर्माण को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग कर शुरू कराया। इसके अलावा गोठड़ा गांव से गोवर्धनजी के लिए पदयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पंच पटेलों ने उनका माला और साफा पहनकर स्वागत-सम्मान किया।

गांव गोठड़ा के मंदिर पर गुरुवार को सुबह काफी संख्या में महिला पुरुष धर्मप्रेमी एकत्र हुए। जहां पंच पटेलों के आमंत्रण पर बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान गोवर्धनजी के लिए पदयात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इससे पहले विधि विधान से भगवान की आरती की गई।इस मौके पर बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने पदयात्रियों को भंडारे में सहयोग बतौर 31 हजार रुपए प्रदान किए। पूर्व सरपंच बच्चू सिंह, रूप सिंह मीना, कृपाल मीणा, ओम सिंह मीणा, जयसिंह मीणा, रामबाबू मीना, धनपाल मीणा, देवी चंद मीणा, सुरेंद्र मीणा, खेमराज मीणा, लाखन सिंह, गिर्राज, भैरो सिंह, शीशराम आदि ने सहयोग के प्रति रविन्द्र मीना का आभार व्यक्त किया। 

इसी प्रकार गांव मांडाखेड़ा के ठाकुरजी मंदिर पर काफी संख्या में श्रद्धालु और पंच पटेल एकत्र हुए, जिन्होंने बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना को मंदिर के अधूरे कार्य से अवगत कराया और निर्माण पूरा कराने की अपील की। इस पर रविन्द्र मीना ने पंच पटेलों के बताए अनुसार आर्थिक सहयोग प्रदान कर मन्दिर निर्माण का कार्य शुरू कराया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Deepak Jatav Deepak Jatav A Journalist And District Bureo Chief Karauli Mission Ki Awaaz