मेला दिखाने के बहाने साथ ले गए थे देवर, 3 दिन तक घुमाते रहे फिर गैगरेप के बाद कर दिया क़त्ल

शिनाख्त के बाद पिता ने बताया कि बेटी के चचेरे देवर ननकू लोधी, पुत्तन लोधी समेत तीन लोग दो बाइक से 15 जनवरी को खेत आए थे। बेटी खेत पर काम कर रही थी। तीनों ने खेत पर शराब पी थी और वही से उसे बुलाकर ले गए।

Jan 21, 2024 - 15:44
 0
मेला दिखाने के बहाने साथ ले गए थे देवर, 3 दिन तक घुमाते रहे फिर गैगरेप के बाद कर दिया क़त्ल
फोटो : घटनास्थल का फोटो

फतेहपुर ( उत्तरप्रदेश ) । फतेहपुर मे गत दिवस सेफ्टी टेंक मे मिली युवती की लाश की पहचान के बाद उसके 2 देवरो ननकू लोधी, पुत्तन लोधी और 1 अन्य अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ हैं।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती (23) की शादी 28 अप्रैल 2022 को राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। पति दुबई में नौकरी करता है। 15 जनवरी को वह खेत से शाह कस्बा मेला देखने गई थी। इसके बाद से लापता हो गई थी । शनिवार सुबह युवती का शव बांदा बहराइच मार्ग पर निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक से बरामद हुआ है ।

शिनाख्त के बाद पिता ने बताया कि बेटी के चचेरे देवर ननकू लोधी, पुत्तन लोधी समेत तीन लोग दो बाइक से 15 जनवरी को खेत आए थे। बेटी खेत पर काम कर रही थी। तीनों ने खेत पर शराब पी थी और वही से उसे बुलाकर ले गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में कपड़ों, गले, हाथ की ताबीज, जेवरों से पहचान की। 

दरिंदगी के साथ ली गई जान -

फतेहपुर जिले में निर्माणाधीन मकान में मिले साक्ष्यों से लगता है की युवती की क्रूरतापूर्वक हत्या की गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारे युवती का बाल पकड़कर सीढ़ियों से घसीटते ले गए हैं। सेफ्टी टैंक के बाहर बालों के टुकड़े और टूटी चूड़ियां मिली हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz