भरतपुर: ब्रह्मबाद में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषि महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
Bharatpur: बयाना उपखंड के गांव ब्रह्मबाद मैं कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सहायक कृषि अधिकारी सत्यपाल गुर्जर के द्वारा किया गया। कृषि पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र शुक्ला एवं कृषि पर्यवेक्षक दीपक जाटव ने बताया कि बयाना उपखंड के गांव ब्रह्मबाद के जाटव बस्ती स्थित डा भीमराव अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय कृषि महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 30 महिलाओं ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि पानी की अधिक बचत के लिए ड्रिप विधि का प्रयोग किया जाना चाहिए, क्षारीय भूमि सुधार हेतु यूरिया का प्रयोग, किसानों को पाइपलाइन का अनुदान , मृदा परीक्षण हेतु भिजवा जाने वाले नमूने का वजन ,आवारा एवं जंगली पशुओं के नुकसान से बचने हेतु तरबंदी का प्रयोग किया जाना सहित कई बिंदुओं पर प्रशिक्षण शिविर में बताया गया।
प्रशिक्षण शिविर में गुड्डी देवी, उर्मिला देवी, निर्गेश, निम्मा, श्यामवती ,नवलदेई ,अंजना कुमारी ,सुंदरी, कविता, भावना कुमारी, तारावती, बृजला, रेशमा, कृष्णा देवी, माया, प्रीति कुमारी और शिवानी जाटव सहित कई अन्य कृषक महिलाओं ने भाग लिया।
What's Your Reaction?