Karauli News : मोबाइल लौटाकर बालक नैतिक चौधरी ने दिया ईमानदारी का परिचय
करौली (राजस्थान) । जिले की इंदिरा कॉलोनी में मोबाइल लौटा कर बालक ने ईमानदारी का परिचय दिया है । करौली में इंदिरा कॉलोनी निवासी बालक नैतिक चौधरी इंदिरा कॉलोनी में खेल रहा था । तभी उसे वहां एक मोबाइल मिला जिसे उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए उसके मालिक आकाश माली को महेंद्र किराना स्टोर की दुकान पर बुलाकर उसको मोबाइल लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है ।
What's Your Reaction?