2024 का काला दिन: सरदार पटेल की मूर्ति को उज्जैन मैं तोड़ा गया, 2024 का सबसे काला दिन
सरदार पटेल जी ने देश के लिए अपना सर्वस्व दे दिया. उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत को एक करने के लिए उन्होंने अपना जीवन एक कर दिया. आज उन्हीं लौह पुरुष की मूर्ति एक संगठन से जुड़े लोग गिरा रहे हैं, उसे पत्थर से तोड़ रहे हैं ।

उज्जैन ( मध्यप्रदेश ) । देश को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमे सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर की मदद से तोड़ा जा रहा है और कुछ लोग उनकी प्रतिमा पर पत्थर भी बरसाते नजर आ रहे है । लौह पुरुष का ऐसा अपमान शायद ही देश में कभी हुआ हो, दावा किया जा रहा है कि ये दबंग गुंडे यहां डा अंबेडकर की फोटो लगवाना चाहते हैं, इसके लिए पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल की मूर्ति का ऐसा अपमान आपने कभी नहीं देखा होगा । मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन का ।
झूठे अंबेडकर वाद के नाम पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को जला दिया गया साथ में केसरिया ध्वज भी जला दिया ये कतई हिंदू नही हो सकते सरकार और प्रशासन हल्के में ना ले ये भारत की एकता और राम राज्य की संकल्पना के बीच बहुत बड़ा रोड़ा हे अगर आज भी हम नही जागे तो परिणाम घातक होंगे।… pic.twitter.com/Jk1EvEPPof — Shailendra Singh Jhala Kaluheda (@SKaluheda) January 25, 2024
साल 2024 का सबसे काला दिन
सरदार पटेल जी ने देश के लिए अपना सर्वस्व दे दिया, उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत को एक करने के लिए उन्होंने अपना जीवन एक कर दिया, आज उन्हीं लौह पुरुष की मूर्ति को ये लोग पत्थर से तोड़ रहे हैं । दावा किया जा रहा है की ये भीम आर्मी से जुड़े हुए लोग है । वीडियो में पुलिस वाले भी नजर आ रहे है जो लोगों को शांत करते दिख रहे है ।
What's Your Reaction?






