Bikaner News - जाह्नवी मोदी का लड़के ने किया अपहरण, अब उसी लड़के से शादी के फोटो वीडियो सामने आए
Latest News Bikaner : सोशल मीडिया पर नामचीन मुकेश सोनी की कॉमेडी सीरियल में अहम भूमिका निभाने वाली जाह्नवी मोदी के अपहरण की कहानी का आखिर सच सामने आ ही गया। मोदी के अपहरण की कहानी झूठी निकली है। वो स्वयं जिस युवक के साथ गई थी। उसके साथ आज उसने शादी रचा ली है।
बीकानेर: सोशल मीडिया पर नामचीन मुकेश सोनी की कॉमेडी सीरियल में अहम भूमिका निभाने वाली जाह्नवी मोदी के अपहरण की कहानी का आखिर सच सामने आ ही गया। मोदी के अपहरण की कहानी झूठी निकली है। वो स्वयं जिस युवक के साथ गई थी। उसके साथ आज उसने शादी रचा ली है। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया भी जारी किया है। मोदी की मां ने जिस युवक तरुण सिकलीगर पर अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी,जाह्नवी ने उसी युवक से जोधपुर में शादी कर ली है।
कॉमेडियन जाह्नवी मोदी की मां ने आरोप लगाया था कि बाजार से 2 नकाबपोश युवक उनकी बेटी को श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बाजार से शाम करीब 7.20 बजे उठाकर ले गए। तरुण बीकानेर का रहने वाला है, उसके 2 मोबाइल नंबर भी एफआईआर में दिए गए हैं।जाह्नवी की मां का कहना है उनकी आंखों के सामने ही कुछ सेकेंड में बेटी का किडनैप हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सांदू ने रात में ही घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया। युवती की मां ने एक युवक के खिलाफ एफ आईआर दी है।
पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। जाह्नवी मारवाड़ी में बनने वाली शॉर्ट मूवीज का हिस्सा रहीं हैं। उनकी मूवी कंटेंट एक यूट्यूब चैनल पर अधिक दिखाई देता है और वे अक्सर बहू का रोल प्ले करती हैं।
What's Your Reaction?