Bihari Desi Tarzen: राजा यादव जीतना चाहते हैं गोल्ड मेडल, पिता का सपना करना है पूरा

राजा यादव ( Raja Yadav ) का यह सफर सिर्फ एक धावक के रूप में नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के लिए प्रेरणा के रूप में है। वह अपनी कड़ी मेहनत और जुनून के बल पर बिहार के नाम को रोशन कर रहे हैं और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का सपना संजोए हैं।

Nov 9, 2024 - 22:53
 0
Bihari Desi Tarzen: राजा यादव जीतना चाहते हैं गोल्ड मेडल, पिता का सपना करना है पूरा
Bihar Tarzen Raja Yadav Image

Bihari Desi Tarzen : सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां अनेक प्रतिभा वाले लोग मिल जाते है, ऐसे लोग जो आगे चलकर देश के लिए कुछ बड़ा कर सकते है देश का नाम रौशन कर सकते है । ऐसे ही एक लड़का राजा यादव इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा में है, राजा यादव को Bihari Tarzen के नाम से भी सोशल मीडिया पर जाना जाता है । राजा यादव बिहार के पश्चिम चंपारण के पाकड़ गांव के निवासी है । इन दिनों वह अपनी अद्भुत फिटनेस और तेज रफ्तार के कारण सुर्खियों में हैं। अपनी मेहनत और अनूठी ट्रेनिंग के दम पर राजा यादव आज देश भर में चर्चित हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों के साथ दौड़ते नजर आते हैं।

View this post on Instagram

Shared post on

सोशल मीडिया पर राजा यादव की दौड़ने की क्षमता उनको नए मुकाम पर ले जा रही है इंस्टाग्राम पर उनके करीब 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो कमेंट के जरिए उनके वीडियो पर रिएक्शन देते हैं और उनकी तारीफ करते हैं। 

पिताजी के सपने को पूरा करना - 

राजा यादव का सपना अपने पिता लालबाबू पहलवान के अधूरे सपने को पूरा करना है, जो खुद एक नेशनल प्लेयर रह चुके हैं और गोल्ड मेडल जीतना चाहते थे। पिता के इस अधूरे सपने को पूरा करने के लिए राजा यादव खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। 

फिटनेस विरासत में मिली - 

राजा को ये गुण विरासत में मिला है, क्योंकि उनके पिता लालबाबू यादव और दादा जगन्नाथ यादव दोनों ही पहलवान रह चुके हैं । राजा अपने इलाके के लोगों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं और अब एक फिटनेस आइकॉन बन गए हैं। बता दें कि राजा केवल 22 साल के हैं।

सरकार से अपील - 

संसाधनों की कमी के कारण उनको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर उनकी यह समस्या दूर हो जाती है तो वे अपनी सपना पूरा कर सकेंगे। उनका कहना है कि वह सरकार से समर्थन चाहते हैं, ताकि वह अपने प्रशिक्षण को और बेहतर बना सकें और देश के लिए गौरव प्राप्त कर सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Journalist | Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.