भिवाड़ी पॉलीमर्स लिमिटेड कम्पनी द्वारा कारपेंटर सेमिनार आयोजित
भरतपुर: श्री गणेश टिंबर्स, बी - नारायण गेट, भरतपुर के तत्वाधान में एक कारपेन्टर सेमिनार का आयोजन होटल मुरली प्लाजा में किया गया जिसमें कम्पनी की सी एण्ड एफ हर्षा अरोडा, मुख्य अतिथी भरतपुर जिला टिम्बर एशोशिएसन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, रीजनल मैनेजर राकेश वागडा द्वारा विश्वकर्मा जी पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
कार्यक्रम में रीवन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत किया तत्पश्चात रीजनल मैनेजर राकेश वागडा जी ने कम्पनी के सभी प्रोडक्ट चिपको बधेसिव कैपकोल, चिपको हीटशील, चिपको पी वी सी बॉन्ड के बारे में विस्त्रित जानकारी दी तथा अच्छे कारपेन्टर्स को कम्पनी द्वारा उपहार देकर उनका सम्मान किया।
ए एस एम दिलीप डागुर द्वारा कम्पनी से सम्बन्धित जनरल सवाल पूछे जिन्होने सही जवाब दिया उन्हें भी इनाम दिया गया ।
सैमिनार में लगभग 250 कारपेन्टर उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से दीवान सिंह, बनवारी, तुलसी राम, प्रहलाद गुप्ता, चरनजीत, सलीम, फिरोज, अशोक, तारा, नेता, गुरमीत, दानवीर, प्रमोद, रामवीर, धर्मवीर, शौकत व अन्य कारपेन्टर उपस्थित थे । अंत में कम्पनी के एस एस एम खैमसिंह द्वारा सभी का आभार प्रकट किया व सभी को सहभोज के लिए आमंत्रित किया व सभी को प्रतीक चिन्ह के रूप में उपहार देकर सम्मानित किया।
What's Your Reaction?