भौतिक शास्त्र परिषद का समापन समारोह आयोजित, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को किया पुरुस्कृत

Jan 25, 2024 - 09:56
Jan 25, 2024 - 09:58
 0
भौतिक शास्त्र परिषद का समापन समारोह आयोजित, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को किया पुरुस्कृत

भरतपुर: एम एस जे महाविधालय भरतपुर के भौतिक शाखा विभाग में भौतिकी परिषद के अन्तर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण समारोह भौतिक शास्त्र विभाग में किया गया । पुरुस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं गणेश वन्दना के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया।

परिषद ने सत्र 2023-24 में निबन्ध प्रतियोगिता भारत के अन्तरिक्ष अभिगान, पोस्टर प्रतियोगित सोलर मिशन आदित्य L-1, आशु भाषण प्रतियोगिताओं के साथ विस्तार- भाषण एवं साप्ताहिक वॉल मैग्जीन का उद्‌घाटन आदि गतिविधियां कराई गई। पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. हरवीर सिंह तथा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार अग्रवाल एंव परिषद संयोजक डॉ. अंजू तंवर द्वारा किया गया।

निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में एम एस.सी. उत्तरार्ध के विद्यार्थी ऋषिपाल प्रथम, आदित्य सिंह द्वितीय व शैलेन्द्र कुमार तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में हरिभोम जांगिड एम. एस सी उत्तरार्ध, गौरव सैनी एम एस सी पूर्वाद्ध द्वितीय एवं बी. एस सी. तृतीय वर्ष की छात्रायें साधना व मुस्कान तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार आशुभाषण प्रतियोगिता में आदित्य एम एस सी उत्तरार्ध प्रथम, कृष्णकांत तिवारी बी एस सी प्रथम वर्ष द्वितीय व हर्षित सिंह एम.एस.सी पूर्वार्द्ध तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में परामर्श दाता समिति सदस्य डॉ शिवाली चौहान, डॉ कमलेश वर्मा व विभाग के संकाय सदस्य प्रोफेसर आनंद रावत, प्रोफेसर हेमन्त महावर, प्रो रविन्द्र शर्मा तथा भौतिकशास्त्र विषय के सभी छात्र-छात्रायें उपास्थित रहे।

उपसचिव मुस्कान द्वारा अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किय। गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow