भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा धौलपुर की कार्यशाला बाड़ी शहर में हुई संपन्न
धौलपुर: धौलपुर जिले की बाड़ी उपखंड पर शहर के एक निजी होटल में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा धौलपुर की कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी संजय यादव द्वारा की गई वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रांच मैनेजर रामकरण मीणा रहे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता डाॅ. रामदास तरुण द्वारा किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का स्वागत कर सम्मान किया गया।
कार्यशाला कार्यक्रम में उपस्थित अभिकर्ताओं को संबोधित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकरण मीणा ब्रांच मैनेजर ने कहा कि-भारतीय जीवन बीमा निगम देश के हर व्यक्ति को बीमा कराना चाहिए। बीमा पॉलिसी कराने के बाद परिवार में कोई अनहोनी होने पर परिवार को संभालने के लिए एक संबल का कार्य करती है। यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है। इसमें देश के हर परिवार को अपना बीमा करना चाहिए जिससे बुरे समय में परिवार का लालन पालन अच्छी तरह से हो सके।
वही कार्यशाला कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिकर्ताओं ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रांच मैनेजर रामकरण मीणा के समक्ष सेटेलाइट ब्रांच बाड़ी में खुलवाने की मांग की क्योंकि अब अभिकर्ताओं के साथ आमजन को भी धौलपुर जाने में काफी परेशानियों के साथ अपनी जमा पूंजी का खर्चा करना पड़ता है। अगर हम देखें तो सरमथुरा तहसील से धौलपुर की दूरी करीब 70 किलोमीटर है, जिसका किराया 100 रुपए बैठता है, और बसेड़ी तहसील से धौलपुर की दूरी करीब 50 किलोमीटर है जिसका किराया करीब 70 रुपए बैठता है, कंचनपुर उप तहसील इतना ही बैठता है साथ ही पूंजी को निगम में जमा करने और बीमा पूरा होने पर कागजात को जमा करने में काफी परेशानियां आती है कभी-कभी लूट भी हो जाती है और लूट की घटना में कभी-कभी व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इसलिए बाड़ी में सेटेलाइट ब्रांच खुलनी चाहिए। सैटलाइट ब्रांच से निगम की आय में इजाफा होगा।
कार्यशाला कार्यक्रम में अभिकर्ताओं में लक्ष्मीनारायण गौड, श्री राम, सुरेश चंद्र शर्मा, रामगोपाल कुशवाह, मुकेश पुरी, विजय कुमार गर्ग, नेमीचंद गौड़, विशन स्वरूप शिवहरे, अरविंद तिवारी, सन्तोष कुमार शर्मा, एस. के शर्मा, रामदास तरुण, घनश्याम प्रसाद आदि अभिकर्ता गण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?