Bharatpur: युवा महोत्सव के तहत सह शैक्षणिक प्रतियोगी विजेताओं को किया पुरुस्कृत

आशुभाषण प्रतियोगिता में शैलेन्द्र कुमार वर्मन रहे प्रथम

Dec 21, 2023 - 19:21
Dec 21, 2023 - 19:21
 0
Bharatpur: युवा महोत्सव के तहत सह शैक्षणिक प्रतियोगी  विजेताओं को किया पुरुस्कृत

Bharatpur: महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के द्वितीय युवा महोत्सव के तहत महारानी श्री जय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भरतपुर के सेंट्रल हॉल में 18 और 19 दिसंबर को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरबीर सिंह एवम् वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ ओमप्रकाश सोलंकी , डॉ इला मिश्रा एवं समिति संयोजक डॉ अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । प्रथम दिन आयोजित हुई जिसमें "शिक्षा ही अनमोल रत्न" विषय पर आशुभाषण प्रतियोगिता में एमएससी फाइनल फिजिक्स के छात्र शैलेन्द्र कुमार वर्मन प्रथम स्थान पर रहे जबकि द्वितीय स्थान पर नंदिनी कुमारी रहीं। वाद विवाद प्रतियोगिता ऑनलाइन शिक्षण शिक्षा का भविष्य है शीर्षक पर आयोजित हुई । काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशस्वी कटारा और द्वितीय स्थान पर गरिमा रहीं । मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काजल अग्रवाल एवं द्वितीय स्थान पर गौतम रहे । प्रथम विजेता प्रतिभागियों को ब्रज विश्वविद्यालय द्वारा 4,5 और 6 जनवरी 2024 को आयोजित अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में भेजा जाएगा । उनमें विजेता प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। दो दिन चली इन सह शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा कर 20 दिसंबर को पुरस्कारों का वितरण किया गया। पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ हरबीर सिंह, प्रो रविन्द्र कुमार शर्मा, डॉ कमलेश वर्मा , डॉ निहाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं ओमप्रकाश सोलंकी की अध्यक्षता में किया गया । प्राचार्य डॉ सिंह एवं अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्राचार्य ने विजेता प्रतिभागियों से कहा कि निश्चय ही आप विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरुस्कृत होकर महाविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ स्थापित कर वैजयंती ट्रॉफी को दिलाने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि प्रतिभा और कला को निखारने के लिए शैक्षणिक गतिविधियां आवश्यक हैं ।

डॉ कमलेश वर्मा ने सह भागियो से कहा कि आप परिश्रम के बल पर अपनी प्रतिभा एवं कला का प्रदर्शन करें ताकि आप श्रेष्ठ उपलब्धि को प्राप्त कर सकें । आयोजन के तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर उषा रानी शर्मा, डॉ राजेश्वरी मीना, सरिता सिंह, डॉ शकुंतला मीणा, डॉ मनोज कुमार, डॉ चतुर सिंह ,पुजारी ठाकुर सिंह, डॉ कमलेश वर्मा ,डॉ बालकृष्ण शर्मा ,महेंद्र सिंह लोढ़ा, वर्षा डागुर, योगेश कुमारी मधुकर, डॉ ममता सिंघल, डॉ जितेंद्र सिंह आदि की भूमिका रही इस अवसर पर महारानी श्री जया महाविद्यालय के काफ़ी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow