भरतपुर । अड्डा स्कूल क्रमोन्नत की मांग, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वैर, भरतपुर । पंचायत समिति बयाना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अड्डा में समस्त ग्रामवासी अड्डा वालों की दशकों पुरानी मांग को लेकर सभी लोगों ने मीटिंग करके पूर्व में अखबार के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा था कि 7 दिन के बाद में स्कूल क्रमोन्नत नहीं हुआ तो स्कूल से वापस अपने बच्चों को ले जायेंगे बच्चो को दूसरे स्कूलों में भेज दिया जायेगा और स्कूल का ताला बंद कर दिया जायेगा । ग्रामीणों ने बताया की विधायक बहादुर सिंह कोली, मंत्री जवाहर सिंह, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विध्यालय का ताला बन्द कर दिया है । विद्यालय में बच्चो की संख्या दिनों दिन घट रही है शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूर होकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन शुरू करेंगे । सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह गुर्जर, अड्डा पूर्व सरपंच मानसिंह, उपसरपंच राजहंस, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजाराम अड्डा, अतरूप सिंह, अतरसिंह, साहब सिंह, रामकेश, विकेश पटेल, राजबहादुर, राजभान, रामवीर, एवं समस्त युवा शक्ति मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






