मासलपुर ( करौली ) । वार्षिक उत्सव में भामाशाह ने बच्चों को वितरण किए पहचान पत्र

Jan 24, 2025 - 09:27
 0
मासलपुर ( करौली ) । वार्षिक उत्सव में भामाशाह ने बच्चों को वितरण किए पहचान पत्र

मासलपुर ( करौली ) : राज्य सरकार द्वारा जारी कलेंडर के मुताबिक जनवरी माह में चुनिंदा सरकारी विद्यालयों में वार्षिक उत्सव मनाये जा रहे हैं, इसी क्रम में PEEO रूंधपुरा के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरीपुरा में गुरुवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूंधपुरा के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह धनसिंह मीना रूंधपुरा रहे ।

जिन्होंने विद्यालय के हर बच्चे के लिए पहचान पत्र वितरित किए, इससे पूर्व भामाशाह धनसिंह मीना द्वारा पंचायत के प्रमुख विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूंधपुरा के भी सभी छात्रों के पहचान पत्र वितरित कर चुके हैं। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि रघुवीर गुर्जर की, कार्यक्रम दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने और भौतिक संसाधनों के विस्तार को लेकर अपने विचार रखते हुए भामाशाह द्वारा छात्रों के लिए बनवाये गये पहचान पत्रों को विद्यालय में अनुशासन के एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए भामाशाह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान जनक सिंह,सहित समस्त स्थानीय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz