भाजपा एससी ,महिला मोर्चा ने दलितों एवं महिलाओं पर अत्याचारों के विरोध में ज्ञापन सौंपा
महिला एवं दलित अत्याचार पर राजस्थान का देश में पहला स्थान - प्रो जग्गो सिंह
राजस्थान प्रदेश में दलितों व महिलाओं पर हो रहे जघन्य अपराध,अत्याचार के विरोध में एससी मोर्चा भाजपा एवं महिला मोर्चा भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में भरतपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता मीना को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें पत्रकार श्यामसुंदर बर्मन को भाजपा नेता प्रो जग्गो सिंह ने बताया कि पिछले साढ़े चार वर्ष के कांग्रेस सरकार के शासन काल के दौरान राजस्थान प्रदेश में दलित महिलाओं व दलित के साथ अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान प्रदेश प्रथम स्थान पर हो गया। थानागाजी सामूहिक बलात्कार जैसी अनेक घटनाएँ घटी है, करौली जिले के हिण्डौन कस्बे में दलित समाज की 18 वर्षीय बेटी के साथ गैंगरेप के बाद तेजाब से जलाकर तथा गोली मारकर लाश को कुए में डालने का जघन्य अपराध व हृदय विदारक घटना हुई है। भरतपुर जिले के रूपवास तहसील के गांव नोहरदा में नगू वाल्मिकी की 13 जुलाई की रात को सोते समय धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है।कांग्रेस शासनकाल के दौरान दलितो की बहन बेटियों पर हो रहे व्यभिचार और जघन्य अपराधों के मामलों व करौली की घटना से अनुसूचित जाति समाज के मन में भय व्याप्त हो गया है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था व राजस्थान सरकार से विश्वास खत्म हो गया है व अपराधी बेखोफ खुले घुम रहे है भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा व महिला मोर्चा आपसे आग्रह करता है कि राजस्थान की जंगल राज व निकम्मी सरकार को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त करें व घटना के दोषियों को शीघ्र दण्ड दिलवाऐं तथा अब तक हुए जघन्य अपराधों की जानकारी प्राप्त कर उन पर भी समूचित कार्यवाही करने कष्ट करें। अन्यथा मजबूर होकर राजस्थान का दलित समाज व महिला वर्ग सड़क पर आकर आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस अवसर पर प्रो जग्गो सिंह, विजय सिंह एड, के साथ काफ़ी संख्या में भाजपा एससी मोर्चा, एवं महिला मोर्चा भाजपा के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?