भाजपा नेता समय सिंह जाटव ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
क्षेत्र में 101 पौधे लगाने का लिया संकल्प, वृक्ष लगाकर धरती माता के ऋण को चुकाए - समयसिह जाटव
भरतपुर: वैर विधान सभा क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य में जुटे सर्व समाज सेवी व भाजपा के नेता समय सिंह जाटव ग्राम पंचायत अमोली पंचायत समिति प्रतिनिधि ने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया तथा 101 नए छायादार वृक्ष लगाने का भी संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक युग में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए हम सबको धरती पर वृक्ष लगाने चाहिए । वृक्ष हीधरती का सिंगार हैं। जब हरियाली होगी तो हमारा मन भी प्रसन्न रहेगा तथा हम स्वस्थ रहेंगे इनका मानव जीवन में बहुत मूल्य है। एक वृक्ष को पालना एक संतान को पालने जैसा है वृक्ष लगाकर हम हमारी धरती मां का कर्ज चुका सकते हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन तथा अवैध वृक्षों की कटाई की जा रही है लेकिन भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। धार्मिक आस्था के प्रतीक कालिया बाबा के पहाड़ तथा क्षेत्र के पर्वतों को खत्म कर दिया गया है और उसमें बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं जिसमें आए दिन पशु गिर कर मर रहे हैं। इससे जीव जंतुओं का रहना मुश्किल हो गया है। वृक्ष काट दिए गए तथा हरियाली बिल्कुल खत्म कर दी गई है। जिससे पर्यावरण संतुलन खराब हो गया है इसके लिए हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी होगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा इसमें मैं पीछे नहीं हटूंगा। इसलिए मेरी क्षेत्र की आदरणीय जनता से अपील है कि प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष जरूर लगाएं जिससे धरती मां के ऋण को चुकाया जा सके। इस अवसर पर देवू सिंघानिया, देशराज, सोनू, अलूदा, प्रदीप मीणा अतरामपुरा आदि कार्यकर्ताओ का पूर्ण सहयोग रहा।
What's Your Reaction?