बहरोड़ - लाईब्रेरी निर्माण कार्य में पुरानी ईंट लगाने की शिकायत, ग्राम विकास अधिकारी व ठेकेदार पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप
Behror News - बहरोड उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांसद निधि के तहत 10 लाख की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे ग्राम विकास अधिकारी व ठेकेदार पर ग्रामीणों के द्वारा पुरानी ईंट लगाई जाने की शिकायत की गई है ।
बहरोड़ ( अलवर ) । बहरोड उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांसद निधि के तहत 10 लाख की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे ग्राम विकास अधिकारी व ठेकेदार पर ग्रामीणों के द्वारा पुरानी ईंट लगाई जाने की शिकायत की गई है । ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि विद्यालय में चल रहे लाइब्रेरी का निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है, निर्माण कार्य में पुरानी ईंट लगाई जाने की शिकायत मिली है। जिससे मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि शीतकालीन सत्र की छुट्टियां चल रही थी। स्कूल आने पर ग्रामीणों ने बताया कि लाईब्रेरी में पुरानी ईंट लगाई जा रही है। जिसे देखकर काम बंद करवा दिया है। ठेकेदार के द्वारा लाईब्रेरी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए।
मांचल गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक लाईब्रेरी निर्माण के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है लेकिन निर्माण कार्य में ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते स्कूल में पहले से चारदीवारी की तोड़ी हुई ईंट रखी थी वो सभी ईंट लाईब्रेरी निर्माण कार्य में लगा दी गई है।जिसकी ग्रामीणों के द्वारा 181 पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है। ठेकेदार व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा भवन निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने के बाद ईट पुरानी नहीं दिखे इसलिए मजदूरों से सीमेंट का घोल तैयार कर ईटों पर करवाया गया है।
What's Your Reaction?