सुनील बैरवा आत्महत्या प्रकरण को लेकर बैरवा समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Mar 8, 2025 - 03:10
Mar 8, 2025 - 03:17
 0
सुनील बैरवा आत्महत्या प्रकरण को लेकर बैरवा समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

बैरवा समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सुनील बैरवा को प्रताड़ित एवं अपमानित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मृतक के परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता देने मांग की।

कोटा । हाडोती बैरवा समाज उत्थान समिति कोटा संभाग अध्यक्ष रामलाल टटवाड़िया ने बताया कि बैरवा समाज की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल कुमार सिंगला को ज्ञापन दिया और मांग की सुनील बैरवा सन ऑफ कजोड़मल बैरवा बस्सी जयपुर का रहने वाला था जो 2019 से 2020 को मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र के रूप में प्रवेश किया था प्रथम वर्ष की परीक्षा में भी रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा उसको फेल कर दिया गया था लेकिन कोर्ट की एडिट करने के आदेश पर उपवास हुआ दिवितीय वर्ष में भी उसको बाहर कर दिया गया डेढ़ साल तक बाहर रहकर पढ़ाई की गई तृतीय वर्ष में सुनील बैरवा को अपमानित करना प्रताड़ित करना बाहर कर देना इसलिए मजबूर होकर आत्महत्या करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जावे जिन्होंने प्रताड़ित किया है अपमानित किया है उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए अपराधियो के खिलाफ जांच की जावे साथ ही मृतक के पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जावे सरकार एवं विभाग के द्वारा अपराधों को खिलाफ मुकदमा दर्ज एवं जांच नहीं की गई तो 5 दिन के पश्चात बैरवा समाज धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वाले में संस्था के संरक्षक शंकर लाल वेदवाल, बाबूलाल ठेठवा, संयोजक ब्रजमोहन बैरवा, महामंत्री धर्मराज धारावाहिक, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती उपाध्यक्ष जगदीश बंसल, भंवर लाल ठेकेदार, बूंदी जिला अध्यक्ष भरत कुमार एडवोकेट, कोटा शहर अध्यक्ष महावीर आकोदिया, युवा संभाग अध्यक्ष एवं बैरवा युवा विकास समिति राधेश्याम बैरवा, रविंद्र बैरवा, पूर्व पार्षद संजय एडवोकेट रायपुरा राधेश्याम, मिस्त्री व्यापार संघ अध्यक्ष रामलाल गोमा, शिवराज बैरवा, कालू लाल जी बैरवा, महावीर जी एडवोकेट महावीर जी बेरवा एडवोकेट काला तालाब सीताराम जी मुराडीया एडवोकेट लोक अभियोजक रामप्रसाद जाटवा, अनमोल बैरवा, एडवोकेट ब्रजमोहन बैरवा रायपुरा, जय नारायण बैरवा, रामस्वरूप बैरवा राम नगर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रामलाल टटवाड़िया ने बताया कि दूसरा ज्ञापन बैरवा विकास समिति बोरखेड़ा की ओर से दिया गया बैरवा विकास समिति बोरखेड़ा अध्यक्ष रामनारायण, हेड साहब रामप्रसाद, संचालक प्रेम मरमट, सचिव भेरुलाल, चौथमल बैरवा, राजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष बिहारी लाल, पुष्प कांत महावर, रघुवीर, दिनेश सहित कई कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Tatiwal Journlist by Choice . @Missionkiawaaz Ex. @Dalittimes, @MediaManthan Independent Journalist in Daily Hunt, Lallanpost, Youth ki Awaaz State President of JK Foundation. Contact No. - 8562884115