बहुजन समाज पार्टी की संकल्प यात्रा 17 व 18 अगस्त को हिंडौन विधानसभा में होगी आयोजित
नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद व सुरेश आर्य करेंगे प्रतिनिधित्व
Karauli: बहुजन समाज पार्टी की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय, कार्यक्रम के तहत संकल्प यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हिंडौन विधानसभा क्षेत्र में 17 और 18 अगस्त को नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राज्यसभा सांसद और केंद्रीय कोऑर्डिनेटर इंजी रामजी गौतम, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर डा अशोक सिद्धार्थ , केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरेश आर्य ,प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। हिंडौन विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाए, संकल्प यात्रा धौलपुर से प्रारंभ होकर जयपुर में समाप्त होगी।
सैनी ने बताया कि यह संकल्प यात्रा 17 अगस्त को शाम 6:00 श्री महावीर जी के गंगा मंदिर आश्रम में आम सभा के रूप में आयोजित की जाएगी एवं 18 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे हिंडौन सिटी की जाटव बगीची में आमसभा आयोजित की जाएगी ,इसके बाद जटनगला, ढिंढोरा, धंधावली में संकल्प यात्रा का स्वागत किया जाएगा , इसके बाद प्रातः 11:00 बजे सूरौठ के आंबेडकर आश्रम में आम सभा आयोजित की जाएगी व महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क सूरौठ , तहारपुर में स्वागत किया जाएगा।
बहुजन समाज पार्टी की संकल्प यात्रा को आकाश आनंद, राम जी गौतम, डॉ अशोक सिद्धार्थ, सुरेश आर्य, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी सुमरतसिंह, प्रेम बारूपाल, रामजीवन बौद्ध, विजय बैरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम शीला व प्रदेश महासचिव एडवोकेट अमर सिंह बंसीवाल, जिला प्रभारी दौलत राम जाटव ,जिला प्रभारी संतोष कुमार ठेकेदार ,जिला प्रभारी शिव सिंह जाटव, जिला प्रभारी हीरालाल बैरवा, जिला अध्यक्ष जमुनालाल जाटव सहित कई अन्य वक्ताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी की इस संकल्प यात्रा में केंद्रीय प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे।
What's Your Reaction?