बहुजन समाज पार्टी की संकल्प यात्रा हिंडौन की जाटव बस्ती में आयोजित
Karauli: बहुजन समाज पार्टी की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय, कार्यक्रम के तहत संकल्प यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हिंडौन विधानसभा क्षेत्र 18 अगस्त शुक्रवार को नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राज्यसभा सांसद और केंद्रीय कोऑर्डिनेटर इंजी रामजी गौतम, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर डा अशोक सिद्धार्थ , केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरेश आर्य ,प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के नेतृत्व में हिंडौन सिटी की जाटव बस्ती आयोजित की गई। इससे पहले हिंडौन के गणेशम रिसॉर्ट से रैली के रूप में गौशाला, चौपड़ ,बयाना मोड ,मनीराम पार्क, महाराजा सूरजमल स्टेडियम ,जाट की सराय से होती हुई जाटव बगीची पहुंची। जाटव बगीची में आकाश आनंद द्वारा बाबा साहब और काशीराम सब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । मंच की ओर से कार्यकर्ताओं द्वारा आकाश आनंद को 101 किलो फूलों की माला एवं नीला साफा पहनकर सम्मान किया गया और केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी का माला और नीला सफा पहनकर सम्मान किया गया। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाए, संकल्प यात्रा धौलपुर से प्रारंभ हुई और राजस्थान के दर्जनों जिलों से होकर जयपुर में समाप्त होगी।
हिंडौन की जाटव बगीची में आकाश आनंद ने सभा को संबोधित करते हुए बताया बहन मायावती उत्तर प्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री रहे जहां उन्होंने दलित पिछड़ों अल्पसंख्यक के वर्ग के उत्थान के लिए कई कदम उठाए। उन्होंने बताया कि मायावती सरकार ने उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के नाम पर डॉअंबेडकर यूनिवर्सिटी, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, महात्मा ज्योतिबा फूले यूनिवर्सिटी , संत कबीर नगर, गौतम बुध नगर अंबेडकरनगर, साहित्य कई अन्य जिले और यूनिवर्सिटियों के नाम पर रखे गए एवं बालिकाओं के लिए 12वीं तक फ्री शिक्षा हेतु 600 करोड़ खर्च किए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पहले दोनों पार्टियां अपना-अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करती हैं लेकिन बसपा अपना चुनावी घोषणा पत्र कभी जारी नहीं करती।
इस संकल्प यात्रा मे आकाश आनंद, राम जी गौतम, डॉ अशोक सिद्धार्थ, सुरेश आर्य, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी सुमरतसिंह, प्रेम बारूपाल, रामजीवन बौद्ध, विजय बैरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम शीला व प्रदेश महासचिव एडवोकेट अमर सिंह बंसीवाल, जिला प्रभारी दौलत राम जाटव ,जिला प्रभारी संतोष कुमार ठेकेदार ,जिला प्रभारी शिव सिंह जाटव, जिला प्रभारी हीरालाल बैरवा, जिला अध्यक्ष जमुनालाल जाटव सहित कई अन्य पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?