हिंडौन सिटी: बाढ़ करसौली ग्राम पंचायत द्वारा चारागाह भूमि में लगाए गए हजारों फलदार पेड़
Karauli: हिंडौन उपखंड के गांव बाढ करसौली में प्रभारी सचिव आशुतोष पेडणेकर ,जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सैना, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश जाटव और सैकड़ो ग्रामीणों ने चारागाह भूमि विकास कार्य बुगलादह के पास बाढ करसौली में फलदार पौधों का निरीक्षण किया एवं पौधारोपण किया ग्राम पंचायत वार्ड करसोली को 6000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। चारागाह विकास कार्य के लिए बुगलादह मैं फलदार पौधे लगाने हेतु हरियाणा के हिसार, महेंद्रगढ़, भिवानी से कटहल, जामुन, आम, अमरूद, गूलर, शीशम ,अशोक, देसी नीम,मीठा नीम, बरगद, आमला, सफेदा, सहित कई अन्य प्रजातियों के 6000 पौधे लाए गए। दर्जनों किस्म के फलदार पौधे महिला एवं सैकड़ो पुरुषों के जन सहयोग से हजारों पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद करौली उदयभान चारण, विकास अधिकारी हिंडौन ऋषिराज, विकास अधिकारी श्रीमहावीर जी ज्ञान सिंह , विकास अधिकारी सुनील कुमार, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश जाटव , जिला परिषद नवल सिंह जादौन, पिंटू गुर्जर, यशवंत सिंघल ,फारुक खान, आकाश, ललित, आशीष पूर्व सरपंच जटनगला अमर सिंह पूर्व पार्षद, दरब सिंह पटवारी सहित सैकड़ो महिला पुरुषों के सहयोग से हजारों पौधे लगाए गए। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेनाने सरपंच प्रतिनिधि दिनेश जाटव का पौधे रोपण के लिए प्रशंसा की गई ।
What's Your Reaction?