तमिलनाडु में BSP प्रदेशाध्यक्ष की हत्या, मायावती ने तमिलनाडु सरकार पर लगाए आरोप, CBI जांच की मांग

Mayawati । बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने चेन्नई में हुई पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में तमिलनाडु सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की है।

Jul 7, 2024 - 13:57
Jul 7, 2024 - 13:59
 0
तमिलनाडु में BSP प्रदेशाध्यक्ष की हत्या, मायावती ने तमिलनाडु सरकार पर लगाए आरोप, CBI जांच की मांग
तमिलनाडु में BSP प्रदेशाध्यक्ष की हत्या, मायावती ने तमिलनाडु सरकार पर लगाए आरोप, CBI जांच की मांग

Mayawati । बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने चेन्नई में हुई पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में तमिलनाडु सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की है। 

तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को छह लोगों ने हत्या कर दी थी । बाइक पर आए कुछ लोगों ने आर्मस्ट्रांग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास जानलेवा हमला किया, हॉस्पिटल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई । आर्मस्ट्रांग पेशे के एक वकील और अंबेडकरवादी थे, सूबे में दलित समाज के लिए काम करते थे । 52 वर्षीय आर्मस्ट्रांग कई सालों से बीसपी के प्रदेश अध्यक्ष थे ।

आज चेन्नई में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों बहन कु. मायावती व नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद तमिलनाडु प्रदेश के दिवंगत प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग जी को अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जहां बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या पर सीबीआई जांच कराने की मांग करने के साथ-साथ अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए मायावती ने कहा कि उन्हें डीएमके सरकार पर भरोसा नहीं है, हत्यारों को पकड़ने के नाम पर खानापूर्ति हुई है। ये एक गहरी साजिश है, हमारे नेता को क्यों मारा गया इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए । 

मायावती ने कहा, "जिस तरह से आर्मस्ट्रांग की हत्या की गई है, उससे लगता है कि तमिलनाडु में कोई कानून-व्यवस्था नहीं बची है। दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। राज्य सरकार हत्या की जांच को लेकर गंभीर नहीं है, नहीं तो दोषी सलाखों के पीछे होते।"

उन्होंने आगे कहा, "हम CBI जांच की मांग करते हैं। अगर राज्य सरकार मामले को CBI को नहीं भेजती है, तो इसका मतलब है कि वह भी इस हत्या में शामिल हैं।"

5 जुलाई की शाम करीब 7 बजे आर्मस्ट्रांग चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल मार्ग पर अपने दोस्त से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान 2 बाइक पर सवार 6 लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर भाग गए। लोगों ने आर्मस्ट्रांग गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि 6 में से 4 हमलावरों ने फूड डिलीवरी कंपनी की टीशर्ट पहन रखी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz