बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, पार्टी को मजबूत करने की बात कही
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ( mayawati) ने बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ( Uttarpradesh ) और उत्तराखंड ( uttrakhand ) के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की अहम बैठक बुलाई । लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ।

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की अहम बैठक बुलाई । लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । बैठक में वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए । इस बैठक में संगठन की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिए गए कि पार्टी को मजबूत करने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन इस बड़ी बैठक में जिस बात ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी, वह यह रही कि पार्टी के पूर्व महासचिव और मायावती के भतीजे आकाश आनंद बैठक में मौजूद नहीं थे ।
Press Release By Mayawati:
16-04-2025-BSP Press Note-UP-Uttarakhand meeting pic.twitter.com/RXAMsc9nIu — Mayawati (@Mayawati) April 16, 2025
मायावती ने कहा कि वैसे तो बहुजनों में भी खासकर दलित समाज के वोटों के स्वार्थ की खातिर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर याद करने की होड़ सी लगी रही है, किंतु ऐसे समय में भी उनकी प्रतिमाओं का अनादर व उनके अनुयायियों को प्रताड़ित करने और हत्या आदि की वारदातें यह साबित करती हैं कि इन बीएसपी ( BSP ) विरोधी पार्टियों में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के प्रति आदर-सम्मान, निष्ठा व ईमानदारी राजनीति से प्रेरित छलावा है।
मायावती ने देश व खासकर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य में द्वेष व विभाजन की संकीर्ण राजनीति को खत्म करने की अपील की है तथा लोगों को जोड़ने वाली कर्म की राजनीति के जरिए जन व देशहित में कार्य करने की बात कही है ।
What's Your Reaction?






