बसपा ने बांदीकुई सीट से बदला अपना उम्मीदवार, बढ़ सकती है कांग्रेस की परेशानी
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही है। अब बहुजन समाज पार्टी की ओर से चार उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। बसपा ने दौसा जिले की बांदीकुई से अपना उम्मीदवार बदल दिया है।
अब इस सीट से भवानी सिंह गुर्जर को टिकट दिया है। इससे पहले उमेश शर्मा को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। भवानी सिंह गुर्जर को टिकट मिलने से कांग्रेस के जीआर खटाणा का खेल बिगाड़ सकता है।
बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर, सांगानेर से रामलाल चौधरी (लील), रामगढ़ से दीवान चंद, कोटपूतली से प्रकाश चंद सैनी को उम्मीदवार बनाया है।
सांगानेर से उम्मीदवार रामलाल लील कांग्रेस छोड़कर बसपा में आये है लील राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव पद पर नियुक्त थे, सांगानेर से कांग्रेस उम्मीदवार नही बनाने पर लील ने बसपा का दामन थामा है ओर स्थानीय के मुद्दे पर मैदान में है
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा के छह उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। बाद में बसपा के सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए व्हाट्सएप करें – 8562884115
What's Your Reaction?