Rajasthan Election 2023 : भाजपा की पांचवी सूची जारी, 15 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है। इसमें 15 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
इसके साथ ही राजस्थान में भाजपा की एक सीट को छोड़कर सभी सीटो पर तस्वीर साफ़ हो गयी है ओर कल नामाकंन का अंतिम दिन है।
भाजपा ने हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से पूर्व में घोषित पार्टी के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर के स्थान पर उनके पौत्र अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव और सिविल लाइन्स से गोपाल शर्मा को टिकट दिया है। पार्टी की इस लिस्ट में राजाखेड़ा से नीरज अशोक शर्मा को मैदान में उतारा गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान चुनाव के लिए कुल 199 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं ।
पार्टी ने उम्मीदवारों की पांच सूचियां जारी की हैं, जिसमें पहली सूची में 41 उम्मीदवार, दूसरी सूची में 83 उम्मीदवार, तीसरी सूची में 58 उम्मीदवार और चौथी सूची में 2 उम्मीदवार, पाँचवी सूची में 15 उम्मीदवार शामिल हैं पाँचवी सूची में इन उम्मीदवारों की घोषणा राजस्थान की विभिन्न सीटों के लिए की गई है।
इस सूची में कई नए चेहरे को मौका दिया गया है। वहीं गत चुनावों में बागी चेहरों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है ।
भाजपा ने इस सूची में जयपुर शहर की सिविल लाइन सीट से दावेदार पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का टिकट काट दिया है और नए चेहरे गोपाल शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) को चुनाव मैदान में उतारा गया है इसी तरह आदर्श नगर से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी का टिकट काट दिया है और नए चेहरे रवि नय्यर को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
What's Your Reaction?