Rajasthan Election 2023: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र जारी

Nov 16, 2023 - 15:00
Nov 16, 2023 - 15:27
 0
Rajasthan Election 2023: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र जारी

भाजपा का संकल्प पत्र जारी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र, लोकार्पण के अवसर पर सभी का स्वागत किया, नड्डा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी पतरकार बंधुओ को शुभकामनाये दी।

नड्डा ने भाजपा राजस्थान का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि यह आपणो अग्रणी राजस्थान को संकल्प पत्र है नड्डा ने भाजपा राजस्थान के संकल्प पत्र में कई घोषणाओं को जोड़ा है

पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर रु.12,000 प्रति वर्ष करेंगे। लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर रु.2 लाख के सेविंग बांड से वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगें। पीएम उज्ज्वला योजना से सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को रु.450 में सिलेंडर प्रदान करेंगे। आई.आई.टी के तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्रोलॉजी एवं एम्स के तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित करेंगे।

प्रदेश के युवाओं को अगले पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे। प्रदेश में 15,000 डॉक्टर एवं 20,000 पैरा-मेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां करेंगे।

मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करेंगे। कांग्रेस राज में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति लाएंगे। प्रत्येक जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क एवं सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वाड करेंगे। गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर बोनस देकर रु.2,700 प्रति विचटल पर खरीद करेंगे। प्रदेश के सभी गरीब परिवारों की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

हर बेघर को अपना घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू करेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए रु.1,200 की वार्षिक सहायता प्रदान करेंगे। रु.40,000 करोड़ के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे।

पेपर लीक, फर्टिलाइजर, मिड-डे मौल, खनन, पीएम आवास, जल जीवन आदि घोटालों की जांच के लिए एस. आई. टी का गठन करेंगे।

शेखावाटी, ढूंढाड़, ब्रज, हाड़ोती, मेवाड़, मारवाड़, अजमेर एवं बीकानेर में रु.800 करोड़ के निवेश के साथ क्षेत्रीय विरासत केंद्र स्थापित करेंगे। पर्यटन कौशल कोष बनाकर 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को 5 साल तक मुफ्त राशन प्रदान करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Tatiwal Journlist by Choice . @Missionkiawaaz Ex. @Dalittimes, @MediaManthan Independent Journalist in Daily Hunt, Lallanpost, Youth ki Awaaz State President of JK Foundation. Contact No. - 8562884115