सपोटरा : घायल मोर को भाजपा नेता ने जानवरों से बचाया, वन विभाग को किया सुपुर्द
सपोटरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिया का मंदिर के गांव कोडयाई में राष्ट्रीय पक्षी मोर को खेतों में जंगली जानवरों ने पीछा कर उनको घायल कर दिया, जिसको ग्रामीण राजेंद्र मीणा व भाजपा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने जंगली जानवरों से घायल अवस्था में बचाया और इसकी सूचना सपोटरा वन विभाग के रेंजर अनिल मीणा को फोन पर दी ।
सपोटरा ( करौली ) । सपोटरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिया का मंदिर के गांव कोडयाई में राष्ट्रीय पक्षी मोर को खेतों में जंगली जानवरों ने पीछा कर उनको घायल कर दिया, जिसको ग्रामीण राजेंद्र मीणा व भाजपा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने जंगली जानवरों से घायल अवस्था में बचाया और इसकी सूचना सपोटरा वन विभाग के रेंजर अनिल मीणा को फोन पर दी । उन्होंने वन कर्मी राम खिलाड़ी को भेजा जिसको भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने घायल मोर सुपुर्द किया ।
प्रताप पाकड़ इस तरह कई बेजुबान जानवरों की बेजुबान पक्षियों की जान बचा चुके हैं । भाजपा नेता प्रताप पाकड़ और ग्रामीण ( अनूप सिंह मीणा, हरिमोहन मीणा, अभिनव मीणा, राजेंद्र मीणा, भंवर सिंह, बृजलाल, कमल ) की मौजूदगी में घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया ।
What's Your Reaction?