करौली : सपोटरा विधानसभा की मांगो को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रताप पाकड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दिया ज्ञापन
सपोटरा ( करौली ) । विधानसभा सपोटरा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रताप पाकड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन दिया है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल 25 फरवरी को करौली जिले में ERCP को लेकर जनसभा को संबोधित किया, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सपोटरा पहुंचे । जहां पर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रताप पाकड़ ने ज्ञापन दिया । ज्ञापन में प्रताप पाकड़ ने 13 सूत्रीय निम्न मांगों को प्रमुखता से रखा है ।
( वीडियो देखें ???? )
1. सपोटरा सरकारी अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की मांग की गई जिससे कि सपोटरा क्षेत्र के लोगों को सही इलाज मिल सके।
2. सपोटरा डांग क्षेत्र आजादी के 75 साल गुजर जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है चलने के लिए सड़क नहीं है पीने के लिए पानी नहीं है शिक्षा के लिए टीचर नहीं है स्वास्थ्य के लिए अस्पताल नहीं है मोबाइल नेटवर्क नहीं है जिससे लोगों को असुविधा होती है इनका तुरंत समाधान किया जाए ।
3. सपोटरा से यात्रियों को आने-जाने के लिए रोडवेज बस सेवा चालू करवाई जाए करौली गंगापुर जयपुर सवाई माधोपुर श्री महावीर जी हिंडौन भरतपुर आने जाने वाले लोगों को रोडवेज बस नहीं होने के कारण असुविधा होती है तुरंत प्रभाव से रोडवेज बस चालू करवाई जाए ।
5. सपोटरा गर्ल्स स्कूल भवन, तहसील भवन, पोस्ट ऑफिस भवन जर्जर हो चुके हैं इसलिए हादसे की आशंका रहती है, तुरंत प्रभाव से भवनों का निर्माण करवाया जाए ।
5. कांग्रेस सरकार में 5 साल में कराए गए पंचायत राज मंत्री रमेश के कार्यकाल में कराए गए कामों के उच्च स्तरीय कमेटी गठित करवा करके जांच करवाई जाए । सरपंचो ने 5 साल में काम करवाए हैं उन सभी कामों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित करवा करके जांच करवाई जाए ।
6. 5 साल में कांग्रेस सरकार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पार्टी हित में झूठे मुकदमे लगे हैं उन सभी मुकदमों को खारिज करवाया जाएं । षडयंत्र पूर्वक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगे हैं उन मुकदमों का निपटारा करवाया जाए, भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने विकट परिस्थितियों में काम किया है और उन पर कांग्रेस सरकार में कई झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं उनका तुरंत निस्तारण करवाया जाए ।
7. मेरी ग्राम पंचायत हरिया का मंदिर है, मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं मेरे गांव में मेरे घर जाने के लिए रास्ता नहीं है इसलिए पीडब्ल्यूडी ग्राम पंचायत के माध्यम से मेरे गांव कोडयाई में सड़क का निर्माण कराया जाए मेरे घर तक ।
8. सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के अंदर जो अवैध माइंस चल रही है सिलिका सेंडस्टोन रेता की उनके लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करवा करके उनकी जांच करवाई जाए और उन्हें बंद करवाया जाए ।
9. सपोटरा विधानसभा क्षेत्र करणपुर मंडरायल लांगरा गुरदह भाकरी अपने परिवार को चलाने के लिए खनन पर निर्भर रहते हैं ऐसे क्षेत्र में लीज करवाई जाए जिससे उनको रोजगार मिल सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके । सपोटरा बनास नदी पर अवैध बजरी खनन होता है बाहर के गुंडे आकर के यहां हफ्ता वसूली करते हैं पुलिस प्रशासन के द्वारा₹1000 से लेकर के ₹2500 तक एंट्री ली जाती है इसे तुरंत प्रभाव से रोका जाए ।
10. सपोटरा क्षेत्र के अंदर कांग्रेस के 5 साल में 376 मर्डर रेप जैसी घटनाएं हुई है मर्डर हुए हैं । हाडोती मस्तराम हत्याकांड, श्यामपुर विजय सिंह गुर्जर हत्याकांड, मोना सैनी मंडरायल हत्याकांड, के दोषी खुलेआम घूम रहे हैं इन मुकदमों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित करवा करके जांच करवाई जाए जिससे दोषियों को सजा मिल सके, केस को रिओपन करवाया जाएं ।
11. मुझे बजरी माफियाओं के द्वारा और सरपंचों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है इसलिए मुझे सुरक्षा प्रदान करवाई जाए क्योंकि मैं अवैध बजरी खनन के खिलाफ हूं सरपंचों ने जो कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में काम कराए गए हैं उन कामों की मैं जांच करवा रहा हूं इसलिए मुझे धमकियां मिल रही है मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करवाई जाए ।
12. कुड़गांव उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया जाए क्योंकि कुड़गांव के आसपास करीब 70 से 80 गांव है जिससे इन गांवों को कुड़गांव तहसील बनती है तो सुविधा मिल पाएगी ।
13. सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के अंदर दबंग लोगों के द्वारा राजनीतिक एप्रोच के कारण गांव में लोगों ने सवाईचक गऊ चरागाह भूमि पर कब्जा कर रखा है उच्च स्तरीय कमेटी गठित करवाकर अतिक्रमण को हटाया जाए और चारागाह भूमि को मुक्त कराया जाए ।
इन सभी मांगों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रताप पाकड़ ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर के ज्ञापन दिया है और जल्द से जल्द इन मांगों पर ध्यान देने की बात कही है ।
What's Your Reaction?