सहायक कृषि अधिकारी भर्ती- 2021 की काउंसलिंग में 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित, आयोग ने 2 मई तक अंतिम अवसर दिया

राजस्थान लोक सेवा आयोग ( krishi Vibhag ) ने सहायक कृषि अधिकारी भर्ती- 2021 की काउंसलिंग की प्रक्रिया 22 से 24 अप्रैल तक पूरी कर ली लेकिन इस दौरान 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे । अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु आयोग कार्यालय में आगामी 2 मई 2025 को प्रातः 9 बजे उपस्थित होना है।

Apr 26, 2025 - 19:40
 0
सहायक कृषि अधिकारी भर्ती- 2021 की काउंसलिंग में 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित, आयोग ने 2 मई तक अंतिम अवसर दिया
Assistant Agriculture Officer 2021 Counselling

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी भर्ती- 2021 की काउंसलिंग की प्रक्रिया 22 से 24 अप्रैल तक पूरी कर ली लेकिन इस दौरान 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निम्न अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया है। इन अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु आयोग कार्यालय में आगामी 2 मई 2025 को प्रातः 9 बजे उपस्थित होना है। 

इनको होना है उपस्थित - जो अभ्यर्थी काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित रहे उनका आयोग ने रोल नंबर जारी किया है । आयोग द्वारा इन अनुपस्थित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। 

रोल नंबर - 200690, 201919, 203951, 206054, 206463, 206625, 207093, 208025, 209415, 210631, 211529, 212462, 212615 

22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक की गई थी काउंसलिंग - सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 2021 की इस भर्ती हेतु 21 मार्च को जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउन्सलिंग के माध्यम से आयोग कार्यालय में 22 से 24 अप्रेल तक की गई थी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट से अपना काउन्सलिंग पत्र डाउनलोड कर लें । साथ ही विस्तृत आवेदन पत्र भी डाउनलोड कर आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) की समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर 50 रुपये की डिटेल्ड फॉर्म ऑनलाइन शुल्क भुगतान रसीद, सम्बन्धित शैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक-एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि 2 मई को आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो। इसके बाद अनुपस्थित अभ्यर्थियों को कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz