अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मंत्रीगण व विधायकगणों का सम्मान समारोह सम्पन्न

Feb 5, 2024 - 03:55
Feb 5, 2024 - 03:55
 0
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मंत्रीगण व विधायकगणों का सम्मान समारोह सम्पन्न

जयपुर: अनुसूचित जाति की राजस्थान में सबसे बड़ी संस्था डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान के मंत्रीगणों एवं विधायकगणों का सम्मान समारोह 4फरवरी 2024 को डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, झालाना डूंगरी जयपुर प्रांगण में सम्पन्न हुआ । 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रेम चंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व समारोह की अध्यक्षता श्री जोगेश्वर गर्ग, मुख्य सचेतक, राजस्थान विधानसभा ने की | समारोह में इनके साथ ही विधायकगणों में हरीश चन्द्र मीणा, सी.एल. प्रेमी बैरवा, पितराम काला, गोरधन, घनश्याम मेहर, संजय जाटव, शोभा चौहान, इंद्रा मीना, नौक्षम चौधरी, रामसहाय वर्मा, अनीता जाटव, मांगेलाल मीणा, महेन्द्रपाल मीणा, राजेन्द्र मीना, डॉ. ऋतू बनावत, लालराम बैरवा, विक्रम बंशीवाल, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल रामकेश मीना व पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा का डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान जयपुर द्वारा साफा, शोल, माला व संविधान की उद्देशिका देकर सम्मान किया गया । समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचेतक एवं सभी विधायकों ने अनुसूचित जाति के विभिन्न मुद्दों पर पार्टी लाइन से ऊपर हटकर समाधान करवाने का आश्वाशन दिया और अनुसूचित जाति एवं जनजाति की एकता पर बल दिया क्यूंकि इनके मुद्दे भी समान है | 

राजस्थान में इस प्रकार का यह पहला आयोजन किया गया है क्यूंकि पहली बार राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है डॉ प्रेम चंद बैरवा को | राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस द्वारा पहली बार अनुसूचित जाति के किसी व्यक्ति को पहली बार नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है श्री टीका राम जूली को | भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति श्री जोगेश्वर गर्ग को विधानसभा में मुख्य सचेतक बनाया गया है। यह सब राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की एक तिहाई आबादी को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए महत्व को भी प्रदर्शित करता है । 

सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा जी ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा सोसायटी के महासचिव जी.एल.वर्मा ने सोसायटी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी | 

समारोह में सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल.बैरवा, कोषाध्यक्ष दयानन्द सक्करवाल, अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान के अध्यक्ष भागचंद मीना, महसचिव जी.एस.सोमावत, राजाराम मील सोसायटी के पदाधिकारी डॉ. शशि इन्दुलिया, महेश धावनिया, प्रशांत मेहरड़ा,आर.डी.मीणा, गुरु प्रसाद लेखरा, रामकिशन मेहरा, टी.आर.मीना, रामसिंह जाटव,रणजीत सिंह जाटव, शिव शंकर छत्रपति, मनीष देवेंदा, रोहित खन्ना, कैलाश चंद मोरडा व समाज/संगठनों के पदाधिकारीगणों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की | समारोह के अंत में जी.एस.सोमावत ने पधारे हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच का संचालन संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल.बैरवा ने किया |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow