करौली न्यूज । नाबालिक के साथ सामूहिक बालात्कार करने का एक आरोपी गिरफ्तार, एक विधि से संघर्ष बालक को किया निरुद्ध
मामचारी ( करौली ) । थाना मामचारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिक के साथ बलात्कार करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस गंगापुर मोड पर पहुंची जहां पर मुखबिर के द्वारा बताये गये हुलिये के दो लडके खडे हुये दिखाई दिये, जो पुलिस गाडी एवं जाप्ता को देखकर इधर उधर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हे थानाधिकारी द्वारा मय जाप्ता की मदद से पकडा गया।
आरोपी मुकदमा नं. 39/24 धारा 363,376 ता0हि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट में नामजद आरोपी है। पूछताछ में दोनों लड़के आरोपी पाएं गए, आरोपी दोनो लडको को कैलादेवी सीओ के समक्ष पेश किया गया। श्रीमान द्वारा बाद पूछताछ के मुकदमा नं. 39/24 धारा 363, 366ए, 376डी ता0हि0 व 5/6, 16/17 पोक्सो एक्ट का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर सिंगारसिंह पुत्र रूपसिंह जाति गुर्जर निवासी कोटे थाना मामचारी जिला करौली को जरिये फर्द गिरफ्तारी के गिर0 किया गया एवं दूसरे को विधि से संघर्ष बालक को जरिये फर्द निरूद्धगी के निरूद्ध किया ।
What's Your Reaction?