आग में सुलग रहा अमेरिका, Los Angeles में आग से 25 से ज्यादा मौत, नौ दिन बाद भी आग पर काबू नहीं
California Fire : अमेरिका के कैलिफोर्निाया स्टेट के लॉस एंजेलिस ( Los Angeles ) में धधक रही आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। इस आग से अमेरिका को काफी नुकसान हो चुका है। 7 जनवरी की दोपहर लॉस एंजलिस में इस आग की शुरुआत एक बीच किनारे बने आलीशान घरों से हुई ।
California Fire : अमेरिका के कैलिफोर्निाया स्टेट के लॉस एंजेलिस ( Los Angeles ) में धधक रही आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। इस आग से अमेरिका को काफी नुकसान हो चुका है। 7 जनवरी की दोपहर लॉस एंजलिस में इस आग की शुरुआत एक बीच किनारे बने आलीशान घरों से हुई, दोपहर का वक्त था हवा की रफ्तार लगभग 50 से 60 मील प्रति घंटा थी । चश्मदीदों की मानें तो लाइटनिंग यानि बिजली के गिरने की कोई घटना भी नहीं हुई थी । लोग अपने घरों को छोड़कर भाग रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगातार चल रही हवाओं के कारण आग बढ़ रही है ।
आग के इस तांडव से अब तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। वहीं 13 हजार से अधिक इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। लाखों लोग अग्निकांड से प्रभावित होकर विस्थापित हो गए हैं। 50 हजार से ज्यादा एकड़ जमीन आग से झुलस गई है । नौ दिन बाद भी इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है ।
ईरान ने की मदद की पेशकश :
इसी बीच अमेरिका में भीषण अग्निकांड के बाद कई देशों ने अमेरिका को मदद की पेशकश की है। मदद करने वाले देशों में अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन ईरान भी शामिल है। अग्निकांड की विभीषिका का देखते हुए ईरान ने दुश्मनी भुलाकर अमेरिका को मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
कमला हैरिस ने रद्द की विदेश यात्रा :-
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने गृह राज्य कैलिफोर्निया में लगी आग के कारण अपने कार्यकाल की अंतिम विदेश यात्रा रद्द कर दी है। हैरिस ने 13 से 17 जनवरी तक सिंगापुर, बहरीन और जर्मनी की यात्रा की योजना बनाई थी।
What's Your Reaction?