Karauli: विप्र महासभा के करौली जिला उपाध्यक्ष बने अक्षय तिवारी
करौली (राजस्थान) । राजस्थान विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया , नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र भारद्वाज एवं जिला अध्यक्ष सन्नी शर्मा की अभिशंसा पर करौली निवासी अक्षय तिवारी को राजस्थान विप्र महासभा करौली का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अक्षय तिवारी को विप्र महासभा का जिला उपाध्यक्ष बनने पर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों,परिवारजन,मित्रो ने हर्ष व्यक्त किया है ।
What's Your Reaction?