Bharatpur: अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देर रात्रि तक लगते रहे हंसी के ठहाके

वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री डा गर्ग रहे मुख्य अतिथि

Feb 19, 2024 - 13:34
Feb 19, 2024 - 13:35
 0
Bharatpur: अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देर रात्रि तक लगते रहे हंसी के ठहाके

भरतपुर: लोहागढ़ विकास परिषद एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तथा वाणी प्रदूषण मुक्ति संस्थान व अखिल भारतीय साहित्य मंच के संयोजन में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर जिला को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होना ही चाहिये। भरतपुर के मंदिर किला, घना पक्षी विहार आदि अतुलित हैं। भरतपुर के आसपास बहुत दर्शनीय स्थल हैं। अध्यक्षता कर रहे गुलाब बत्रा ने ब्रज भाषा के उत्थान एवं प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डालते कहा कि, इस हेतु साहित्यकारों की नई पौध तैयार करने के लिए प्रस्ताव रखा। विशिष्ट अतिथि एवं कोषाध्यक्ष भारत विकास परिषद गोपाल गुप्ता ने संस्था का प्रतिवेदन पढा एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

कवि सम्मेलन का शुभारम्भ विठ्ठल पारीक की सरस्वती वंदना से हुआ। गीतकार भूपेन्द्र भरतपुरी ने सरस गीत पाठ किये, ब्रज की महिमा इस प्रकार गाई - ब्रजधाम सौ धाम कहां जग में, रज पावन शीतल चन्दन है। मनोज मनु कवि ने महाराजा सूरजमल के शौर्य पर कविता इस प्रकार सुनाई आसमान में दमक रयौ ज्यौ सूरज देव हमारौ। राजा सूरजमल कौ एसौ नाम है जग में न्यारौ। विठ्ठल पारीक ने कलम की कीमत इस प्रकार बताई कमलकार की लेखनी हो जाती यदि मौन, दुनियां के दुख दर्द कू गाय सुनातौ कौन। हंसी के ठहाके लगवाते हुए लदूरी लठ्ठ ने इस प्रकार व्यंग सुनाये - प्रेम संदेशा हाथ ले आंगन खडा बसंत, शकुन्तला है बाग में, ठेका पर दुष्यन्त। कवि वरूण चतुर्वेदी ने समसामयिक व्यंग से ठहाके लगवाये लग रही गांवन और शहरन में बांकी हाट, धडाधड छोरा बिक रहे, मैया-बाप लगा रहे बोली बन कै भाट। डीग के सोहनलाल प्रेमी एवं स्थानीय कवियों ने ओज, व्यंग, हास्य से समां बाधा जो निम्न प्रकार थे- रामबाबू विद्रोही, अशोक धाकरे, श्याम सिंह जघीना, नरेन्द्र निर्मल, लक्ष्मण चौधरी, डॉ. लोकेश नीरज, नेकराम नेक, ओमप्रकाश आजाद, सुधड सिंह सुग्गा, चन्द्रभान फौजदा, नत्थी कामरेड, लोकेन्द्र सुमन, थे। डॉ. कृष्ण कन्हैया, अनुराग गर्ग, योगेश शर्मा, प्रदीप जैन, जसवंत दारापुरिया, चेतन शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र टीटू, अशोक सक्सैना ने कार्यकम में शिरकत की। स्वागत डॉ. लोकेश शर्मा नीरज ने किया। आभार ओमप्रकाश आजाद ने एवं मंच संचालन भूपेन्द्र भरतपुरी ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow