पूर्व एसपी नत्थी सिंह की जीवन संगिनी ओमवती की शोक संवेदना बैठक आयोजित हुई
तथागत बुद्ध से सुख समृद्ध रहने की कामना की
भरतपुर: पूर्व एसपी नत्थी सिंह जैसोरा की जीवन संगिनी ओमवती का आकस्मिक एवं असामयिक निधन होने से परिवार ही नहीं पूरे समाज को अपूरणीय क्षति हुई और समाज को गहरी संवेदना और आघात पहुंचा उनके फार्म हाउस पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 निकट सेवर हर्ष विहार कॉलोनी नगला तेरहियां भरतपुर पर संवेदना बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ओमवती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा एवं शोक संवेदना व्यक्त करने वालों ने महाकारूणिक एवं देश दुनियां को शांति का सन्देश देने वाले तथागत बुद्ध से पीड़ित परिवार को धैर्य संबल प्रदान करने का ढांढस बनाया और तथागत बुद्ध के ग्रंथ बुद्ध और उनका धम्म बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा रचित ग्रंथ की स्तुति एवं वाचन किया गया और परिवार के सुख समृद्ध की कामना की।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भरतपुर संभाग से पुलिस महानिरीक्षक, अनूप सिंह एसडीएम, अजेय इंजिनियर, अखिलेश पिपल, सीईओ दाताराम, पीसी बेरवाल पूर्व डीसी भरतपुर, कुलदीप तहसीलदार, मनीष कुमार एस डीएम प्रीति एसीजेएम,जया एएसपी, भावना डिप्टी डायरेक्टर,प्रो रूबी,प्रो अरविंद वर्मा, एडीजे पूरन सागर, एडीजे गजेंद्र सिंह, पूर्व न्यायधीश टेक चंद राहुल, पीडी जाटव, किशन सिंह थानेदार, महावीर थानेदार,पीएस आर्यसमाज सेवी, श्याम सुन्दर बर्मन पत्रकार,शिवचरण लाल मधुकर, समय सिंह व्याख्याता, अशोक फोरेस्टर, मांगती राम बौद्ध, अतर सिंह फॉरेस्टर प्रो राजाराम बौद्ध, अनीता जाटव हिंडौन आदि जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी हजारों की संख्या में दूर दराज गांवों कस्बों शहर एवं कई प्रांतों से लोग संवेदना श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
What's Your Reaction?