अग्रसेन जयंती पर दो दिवसीय समारोह अयोजित, वरिष्ठजनों का सम्मान बालक बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
भरतपुर: देश में राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां सरकार ने अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना की है। इस बोर्ड के माध्यम से सभी अग्र बंधुओं की समस्याओं का निराकरण कल्याण बोर्ड करेगा। इस बोर्ड में 5 व्यक्ति गैर सरकारी सदस्य होंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अपने मुख्य अतिथि के रूप में श्री अग्रवाल भवन खिरनी घाट पर आपने कहा भामाशाह सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ते आये हैं। जयंती के दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए यह समिति इसके सभी पदाधिकारी व सदस्य बधाई के पात्र हैं।
झंडा पूजन व झंडा रोहण विशिष्ट अतिथि रामकुमार गुप्ता बृज हनी, ब्रजेश अग्रवाल, देवेन्द्र गुप्ता चामड,यश अग्रवाल ने किया अग्रसेन जी की पूजा अर्चना व पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रदीप सारस्वत द्वारा बालक बालिकाओं के आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सभा की सदस्यता ग्रहण करने वाले 5 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
अस्सी वर्ष व उससे अधिक आयु के अग्र वरिष्ठजनों का सभाध्यक्ष सीए एम. एल. मित्तल, महामंत्री विनोद सिंघल, शोभायात्रा समिति के संयोजक सुरेश बंसल, सह संयोजक मोहन मित्तल, जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, महेश गोयल सर्राफ, अर्जुन बंसल, सुभाष जिंदल, विष्णु लोहिया, शिवशंकर बंसल, चन्द्र मोहन एडवोकेट आदि ने मार्ल्यापण व तिलक लगाकर वृद्धजनों का सम्मान किया। यह वृहद कार्यक्रम महेश गोयल सर्राफ के सौजन्य से अपने पिता स्व. पूरन चंद सर्राफ व माता शकुन्तला देवी की पुण्य स्मृति में किया। राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, राम कुमार गुप्ता, अनिल मित्त, महेश सिंघल पूर्व सीएसआई, शशि कुमार गुप्ता और भूपेन्द्र सर्राफ आदि ने सम्मान पत्र प्रदान किये। ड्राई फ्रूट्स पैकेट, श्रीफल आदि अध्यक्ष एम. एल. मित्तल ने प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीमोहन मित्तल ने किया।
What's Your Reaction?