अग्रसेन जयन्ती महोत्सव 2023, दिव्यांगों को वितरित की ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम पैर एवं अन्य उपकरण
भरतपुर: महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के अवसर पर महाराजा श्री अग्रसेन शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे 9 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज श्री अग्रवाल भवन में अपना घर आश्रम के संस्थापक डा० बी.एम. भारद्वाज एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता यश अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें दूर दराज से आये 4 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, 3 व्हीलचेयर, 7 श्रवण यंत्र, 2 वैशाखी 5 कृत्रिम पैर, 2 कैलीपर, 4 वृद्धजनों को वॉकिंग स्टिक आदि प्रदान किये गये।
शिविर के प्रारंभ में भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। डा० भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रवाल समाज एक समृद्ध समाज है, जिसका धार्मिक एवं सामाजिक और जनहित के सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका रहती है, सभी जरूरतमंद अपना भाग्य लेकर आते हैं। यह समाज उनकी जरूरतों को पूरा करके अपना कल्याण करते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता यश अग्रवाल ने शोभायात्रा समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों को समर्पित होकर किये जा रहे कार्यों एवं कार्यक्रमों की और आयोजकों की जमकर सराहना की ।
इस अवसर पर संयोजक सुरेश बंसल, सह संयोजक मोहन मित्तल, सुभाष जिन्दल, जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, श्री अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सीए एम.एल. मित्तल, महामंत्री विनोद सिंघल, सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री रामनाथ बजाज, पंकज बंसल, अनिल कुमार गुप्ता, सीएसआई महेश सिंघल, विष्णु लोहिया, विनोद डीगिया, भजन गायक सागर सिंघल, मनोज चौधरी, गोपाल चंद सिंघल, सर्वेअर शशी कुमार गुप्ता, रामअवतार कोठारी, विनोद मेडीकल, रामनाथ मित्तल, कपिल बंसल, शुभम मित्तल, विनय चौधरी, मुकेश वूरे वाले, अशोक जिन्दल, अर्जुन बंसल, भूपेन्द्र सर्राफ, गौरव बंसल, छोटू आलोक बंसल, परषोत्तम डीगिया आदि उपस्थित रहे। आभार सीए एम. एल. मित्तल ने व्यक्त किया।
What's Your Reaction?